Indore: हनीमून मनाने शिलांग गया कपल 3 दिन से लापता, CM मोहन यादव ने की मेघालय के मुख्यमंत्री से बात

Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से एक कपल हनीमून मनाने के लिए शिलांग गया था. तीन दिन से कपल लापता है और उनका फोन भी ऑफ है. इस मामले में अब CM मोहन यादव ने मेघालय के मुख्यमंत्री से बात की है.
indore_couple

नवदंपति की फाइल फोटो

Indore: हाल ही में शादी के बंधन में बंधा इंदौर का एक कपल हनीमून मनाने के लिए मेघालय के शिलांग गया था. तीन दिन से दंपति की कोई जानकारी नहीं मिल रही है. साथ ही दोनों का फोन भी ऑफ है. अचानक कपल के लापता होने से परिजन परेशान हो गए हैं. इसके बाद कुछ परिजन शिलांग पहुंचे और पुलिस के पास लापता होने की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस उनकी तलाश कर रही है. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद CM मोहन यादव ने की मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा से बात की है.

11 मई को हुई थी शादी

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की 11 मई को धूमधाम से सोनम के साथ शादी हुई थी. 20 मई को नवदंपति इंदौर से बेंगलुरु होते हुए गुवाहाटी पहुंचे. यहां से राजा और सोनम मां कामाख्या के दर्शन करने के बाद 23 मई को मेघालय के शिलांग रवाना हुए. शिलांग पहुंचने के बाद शुरुआत में परिवार का दोनों से संपर्क बना रहा, लेकिन 23 मई के बाद परिवार से उनका संपर्क टूट गया. राजा के बड़े भाई सचिन रघुवंशी को पहले लगा कि नेटवर्क का इशू होगा, लेकिन 24 मई से दोनों के मोबाइल बंद मिले. इसके बाद परिवार की चिंता बढ़ गई. कई प्रयासों के बाद जब कोई संपर्क नहीं हो सका तो सोनम के भाई गोविंद और राजा के भाई विपिन इमरजेंसी फ्लाइट से शिलांग पहुंचे.

लावारिस मिली स्कूटी

सोनम के भाई गोविंद ने गूगल मैप के जरिए उनके फोटो से आस-पास की लोकेशन ट्रेस कर पता लगाया तो रेंट पर एक्टिवा देने वाले की जानकारी मिल गई. रेंटल एजेंसी से संपर्क कर फोटो भेजे और जानकारी जुटाई तो एजेंसी ने पुष्टि की कि दंपति ने उनके पास से एक्टिवा किराए पर ली और ओसरा हिल की ओर रवाना हुए थे.

स्थानीय पुलिस के अनुसार एक्टिवा पहाड़ी क्षेत्र में लावारिस अवस्था में मिली है, जो एक खाई के पास स्थित है. क्षेत्र में एक ओरसा नाम का रिसॉर्ट भी है, जिसे अपराधियों का अड्डा माना जाता है. विपिन रघुवंशी ने बताया कि भाषा की समस्या के कारण स्थानीय पुलिस से मदद लेने में दिक्कत आ रही है.

क्राइम ब्रांच जांच में जुटी

इसके बाद इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह से संपर्क किया गया, जिन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश कुमार त्रिपाठी को जांच में लगाया है. वे शिलांग पुलिस से लगातार संपर्क में हैं. वहीं मध्य प्रदेश के केबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट ने भी रघुवंशी परिवार से चर्चा की और प्रदेश सरकार की और से हर संभव सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया है.

CM मोहन यादव ने की मेघालय के मुख्यमंत्री से बात

इस मामले में CM मोहन यादव ने की मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा से बात की है. इस बात की जानकारी देते हुए CM मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा-‘इंदौर निवासी नवदंपति राजा और पत्नी सोनम रघुवंशी के मेघालय घूमने के दौरान शिलांग की ओसरा हिल्स में लापता होने की खबर अत्यंत चिंताजनक है. इस संबंध में मैंने मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा जी से दूरभाष पर बात कर इस मामले पर चर्चा कर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई का अनुरोध किया. मुख्यमंत्री जी ने आश्वासन दिया कि उनका पुलिस-प्रशासन गंभीरता से नवदंपति की लोकेशन का पता लगाने के लिए प्रयासरत है. साथ ही हरसंभव सहायता हेतु भी आश्वस्त किया.’

उन्होंने आगे लिखा- ‘मैंने मध्य प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों को भी इस मामले में मेघालय प्रशासन से निरंतर संपर्क में रहने और समन्वय हेतु निर्देशित किया है। ईश्वर से प्रार्थना है कि राजा और सोनम सकुशल अपने घर वापस लौटें, हम उनकी सुरक्षित वापसी के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ प्रयासरत हैं.’

ये भी पढ़ें-MP के इन छात्रों को फ्री में मिलेगा लैपटॉप, बस करना होगा ये काम

कपल को ढूंढ़ने के लिए शिलांग पुलिस और इंदौर पुलिस साथ में मिलकर काम कर रही हैं. फिलहाल मौके से किराए पर ली गई एक्टिवा बरामद की गई है और शिलांग पुलिस लगातार परिजनों के साथ दोनों की तलाश कर रही है.

ज़रूर पढ़ें