Indore: लव जिहाद और गैंगरेप के आरोपी मोहसिन पर 6वीं FIR दर्ज, पुश्तैनी मकान पर चलेगा बुलडोजर

Indore Love Jihad: गैंगरेप के आरोपी मोहसिन पर 6वीं FIR दर्ज हुई है. 1.40 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में शिकायत दर्ज की गई है. वहीं प्रशासन ने महू स्थित मोहसिन के पुश्तैनी घर पर बुलडोजर कार्रवाई करने का निर्णय लिया है.
Accused Mohsin (file photo)

आरोपी मोहसिन (फाइल तस्वीर)

Indore Love Jihad: लड़कियों और महिलाओं के साथ दुष्कर्म के आरोपी मोहसिन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. इंदौर के अन्नपूर्णा पुलिस थाने में उसके खिलाफ 6वीं FIR दर्ज करवाई गई है. नौवीं कक्षा के एक छात्र ने मोहसिन पर 40 हजार रुपये ठगने का आरोप लगाया है. इससे पहले नाबालिग से दुष्कर्म समेत कई मामलों में उस पर पांच FIR दर्ज की जा चुकी हैं. फिलहाल मोहसिन जेल में बंद है.

क्या है पूरा मामला?

अन्नपूर्णा पुलिस थाना प्रभारी टीआई अजय नायर ने बताया कि महू का रहने वाला मोहसिन खान 7 दिनों की पुलिस रिमांड पर है. उस पर दुष्कर्म और धोखाधड़ी संबंधित केस में पूछताछ चल रही है. बुधवार यानी 28 मई को द्वारकापुरी निवासी प्रवेश शर्मा पुलिस थाने पहुंचे और उन्होंने 1.40 लाख रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत की है. उन्होंने पुलिस को बताया कि बेटा पूर्वांश केंद्रीय विद्यालय में नौवीं कक्षा के छात्र हैं. उसे खेल शिक्षक शाहिद अंसारी ने निशानेबाजी की सलाह दी थी.

शाहिद ने पूर्वांश से कहा था कि उसका दोस्त मोहसिन सिल्वर ऑक्स कॉलोनी में ओलंपिक शूटिंग एकेडमी चलाता है. उसने झांसा देकर कहा था निशानेबाजी सिखाकर राष्ट्रीय मेडल दिलाने की बात कही. इसके बाद उसने पूर्वांश की मुलाकात मोहसिन से करवाई. उसने पूर्वांश को विदेशी राइफल किट खरीदने के लिए 1.40 लाख रुपये लिये, लेकिन ना तो उसने किट दी और ना ही पैसे ही लौटाए.

ये भी पढ़ें: इंदौर में कोरोना के 4 नए मरीज मिले, संख्या बढ़कर 11 पहुंची, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आया

मोहसिन का पुश्तैनी मकान गिराया जाएगा

लव जिहाद के मामले में प्रशासन सख्त हो गया है. प्रशासन 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. इंदौर के महू के वार्ड क्रमांक 7 में स्थित मोहसिन के पुश्तैनी घर पर बुलडोजर कार्रवाई को लेकर नोटिस लगाया है. मकान पर ताला लगा होने के कारण मकान की दीवार पर बुलडोजर कार्रवाई को लेकर नोटिस चस्पा किया.

ज़रूर पढ़ें