MP से IT हब जाना हुआ और आसान, रेल मंत्रालय ने ग्वालियर से बेंगलुरु के लिए डायरेक्ट ट्रेन को दी मंजूरी

Indian Railways: मध्य प्रदेश के IT प्रोफेशनल्स के लिए खुशखबरी है. भारतीय रेलवे ने लंबे इंतजार के बाद ग्वालियर से बेंगलुरु के लिए डायरेक्ट ट्रेन को मंजूरी दे दी है.
Train (symbolic image)

ट्रेन (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Indian Railways: मध्य प्रदेश से IT हब यानी बेंगलुरु जाना अब बेहद आसान होने वाला है. केंद्रीय रेल मंत्रालय ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर क्षेत्र से डायरेक्ट बेंगलुरु जाने के लिए ट्रेन को मंजूरी दे दी है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने इस संबंध में गुना सांसद व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह को पत्र लिखा है. जल्द ही इस ट्रेन का शेड्यूल भी जारी हो जाएगा.

ग्वालियर से बेंगलुरु के लिए डायरेक्ट ट्रेन

गुना-ग्वालियर से बेंगलुरु के लिए अब सीधी ट्रेन चलेगी. रेल मंत्रालय ने ट्रेन संख्या 11085/11086 एसएमवीटी बेंगलुरु-ग्वालियर एक्सप्रेस के संचालन को मंजूरी दे दी है. अब तक इस ट्रेन का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है, लेकिन रेल मंत्रालय की ओर से जल्द ही जारी कर दिया जाएगा.

मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जताई खुशी

इस सौगात पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुशी जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘मेरे विशेष अनुरोध पर गुना से बेंगलुरु के लिए नई रेलगाड़ी के परिचालन को मंजूरी मिली है. इसके लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी का हृदय से आभार. गुना क्षेत्र के यात्री, खासकर बेंगलुरु में कार्यरत युवा, जल्द इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.’

वहीं, ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह ने भी इस मंजूरी के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- ‘यह ट्रेन ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के लिए एक बड़ी सौगात है. इससे स्टूडेंट्स और आईटी प्रोफेशनल्स को बेंगलुरु आने-जाने में आसानी होगी.’

ये भी पढ़ें- PFI साजिश मामले में MP हाई कोर्ट सख्त, लीगल एडवाइजर वासिद खान की जमानत याचिका खारिज

बता दें कि वर्तमान में ग्वालियर से बेंगलुरु के लिए कई ट्रेनें और भी चलती हैं. इनमें राजधानी एक्सप्रेस, कर्नाटक एक्सप्रेस और यशवंतपुर कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस शामिल हैं.

ज़रूर पढ़ें