ये क्या हो रहा है! पन्ना टाइगर रिजर्व में 15 दिन में बाघिन समेत 4 जीवों की मौत, मचा हड़कंप

Panna News: पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघिन समेत 15 दिनों में 4 वन्य जीवों की मौत से हड़कंप मच गया है.
Madhav National Park will be the ninth tiger reserve of Madhya Pradesh

टाइगर (फाइल इमेज)

Panna News: मध्य प्रदेश के पन्ना जिला स्थित पन्ना टाइगर रिजर्व में एक मादा टाइगर की मौत हो गई है. हैरानी की बात यह है कि रिजर्व में बीते 15 दिनों में बाघिन समेत कुल 4 वन्य जीवों की मौत हुई है. वन्य जीवों की मौत होने से हड़कंप मच गया है. साथ ही लगातार हो रही वन्य प्राणियों की मौत से सवाल भी उठने लगे हैं. 

पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघिन की मौत

पन्ना टाइगर रिजर्व के उत्तर वन मंडल के अंतर्गत आने वाली उमरझाला बीट में एक बाघिन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. बाघिन की उम्र लगभग 10 साल बताई जा रही है. इस घटना ने वन विभाग सहित प्रशासन को सकते में डाल दिया है.

बाघिन की मौत की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बाघिन के शव को कब्जे में ले लिया. इसके बाद उसके शव का पोस्टमॉर्टम कर अंतिम संस्कार किया गया. प्रारंभिक जांच में मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं, लेकिन विभागीय सूत्रों के मुताबिक किसी बीमारी या आपसी संघर्ष की आशंका जताई जा रही है.

15 दिनों में 4 वन्य जीवों की मौत

हैरानी की बात यह है कि बीते 15 दिनों में पन्ना टाइगर रिजर्व में कुल 4 वन्य प्राणियों की मौत हो चुकी है. इसमें 10 साल की बाघिन भी शामिल है. लगातार वन्य जीवों की मौत से अब सवाल उठने लगे हैं.

ये भी पढ़ें- MP से IT हब जाना हुआ और आसान, रेल मंत्रालय ने ग्वालियर से बेंगलुरु के लिए डायरेक्ट ट्रेन को दी मंजूरी

सक्रिय हुए वन मंडल अधिकारी

बाघिन की मौत की खबर के बाद उत्तर वन मंडल के अधिकारी सक्रिय हो गए हैं और पूरे क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है. साथ ही अन्य वन्य प्राणियों की स्थिति पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
अब देखना होगा कि वन विभाग इस मौत की असल वजह तक कब पहुंच पाता है और लगातार हो रही वन्यजीवों की मौत को कैसे रोका जाएगा.

ज़रूर पढ़ें