‘हाथ काट दो, आंख निकाल दो…’ MP की BJP विधायक ने की लव जिहादियों को शरिया कानून वाली सजा देने की मांग

MP News: मध्य प्रदेश में बढ़ते लव जिहाद के मामलों को लेकर प्रदेश की पूर्व संस्कृति मंत्री और वर्तमान में BJP विधायक उषा ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अपराधियों की आंखें फोड़कर उनके हाथ काट दिए जाने चाहिए.
usha_thakur

BJP MLA उषा ठाकुर

MP News: भोपाल, इंदौर, दमोह समेत प्रदेश के अलग-अलग जिलों से लव जिहाद के मामले सामने आने के बाद BJP विधायक और पूर्व संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है. इंदौर में उन्होंने कहा कि लव जिहाद में शामिल होकर कानूनों का उल्लंघन करने वाले अपराधियों की आंखें फोड़कर उनके हाथ काट दिए जाने चाहिए. ऐसे अपराधियों को शरिया कानून के तहत कठोर सजा दी जानी चाहिए.

उषा ठाकुर ने क्या कहा?

इंदौर की महू विधानसभा सीट से विधायक और प्रदेश की पूर्व संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने लव जिहाद को लेकर बड़ा बयान दिया है. न्यूज ऐजंसी PTI से बात करते हुए उन्होंने कहा कि लव जिहाद के मामलों में शामिल लोग कानून का उल्लंघन कर रहे हैं और दावा करते हैं कि वे ‘सवाब’ का काम कर रहे हैं. ऐसे अपराधियों को शरिया कानून के तहत सजा मिलनी चाहिए. उनकी आंखें फोड़कर उनके हाथ काट दिए जाने चाहिए. 

उन्होंने कहा- ‘मुझे लगता है कि चोरों, चरित्रहीनों और लोगों का जीवन बिगाड़ने वाले अपराधियों के लिए शरीयत में ऐसी ही सख्त सजा का प्रावधान है.’

ये भी पढ़ें- MP के सरकारी शिक्षकों की बल्ले-बल्ले! जल्द ही 7 हजार रुपए तक बढ़कर आएगी सैलरी

केंद्र और प्रदेश सरकार के कानून सख्त

MLA उषा ठाकुर ने कहा- ‘लव जिहाद के खिलाफ केंद्र और प्रदेश सरकार के कानून काफी सख्त हैं. अगर ऐसे दुष्ट लोग (पुलिस की) पकड़ में आते हैं, तो वे छूटने वाले नहीं हैं. उनका घर, संपत्ति सब कुछ राजसात होगा और वे सड़क पर भिखारी बनकर घूमेंगे, तभी वे इस प्रकार की नरपिशाची हरकतों से बाज आएंगे.’

ये भी पढ़ें- MP से IT हब जाना हुआ और आसान, रेल मंत्रालय ने ग्वालियर से बेंगलुरु के लिए डायरेक्ट ट्रेन को दी मंजूरी

बता दें कि ‘लव जिहाद’ शब्द का इस्तेमाल दक्षिणपंथी संगठन करते हैं, जो दावा करते हैं कि मुस्लिम पुरुष अन्य धर्मों की महिलाओं को प्रलोभन देकर शादी करते हैं और उन्हें इस्लाम अपनाने के लिए मजबूर करते हैं.

ज़रूर पढ़ें