Indore: प्रेमी युगल ने जहर खाया, दोनों की मौत; परिवार के शादी से इनकार करने से दुखी थे

मध्य प्रदेश के इंदौर में प्रेमी युगल ने जहर खाकर जान दे दी. राजेन्द्र नगर क्षेत्र में गुरुवार रात प्रेमी युगल के जहर खाने के बाद इलाज के दौरान आयुषी (20) की मौत हो गई थी. वहीं शुक्रवार को वेंटिलेटर पर रखे गए कपिल (25) ने भी दम तोड़ दिया.
The love couple committed suicide by consuming poison.

प्रेमी युगल ने जहर खाकर जान दे दी.

Indore Couple Suicide: मध्य प्रदेश के इंदौर में प्रेमी युगल ने जहर खाकर जान दे दी. राजेन्द्र नगर क्षेत्र में गुरुवार रात प्रेमी युगल के जहर खाने के बाद इलाज के दौरान आयुषी (20) की मौत हो गई थी. वहीं शुक्रवार को वेंटिलेटर पर रखे गए कपिल (25) ने भी दम तोड़ दिया. कपिल के परिजनों का आरोप है कि दोनों शादी करना चाहते थे. लेकिन लड़की के परिवार ने 3 लाख रुपये मांगे थे, जिसे प्रेमी युगल पूरा नहीं कर सका और जान दे दी. वहीं घटना के बाद अस्पताल पहुंचे लड़की और लड़के के परिजनों की आपस में झड़प हो गई. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने किसी तरह दोनों को समझा-बुझाकर अलग करवाया.

लड़के ने भाई को बताया- हम दोनों ने जहर खा लिया

आयुषी तेजपुर गड़बड़ी की रहने वाली थी और कपिल ऑटो रिक्शा चलाता था. कपिल के भाई राहुल ने बताया, ‘कपिल ने रात करीब 10 बजे फोन कर कहा कि आयुषी उसके साथ है और वो मुझसे मिलना चाहते थे. इसके बाद जब मैं पहुंचा तो कपिल ने बताया कि हम दोनों ने जहर खा लिया है. पहले तो मैंने उनकी बात का यकीन नहीं किया और दोनों ऑटो रिक्शा से निकल गए. इसके बाद मैंने उनका पीछा किया और देव गुड़िया के पास रोक लिया. दोनों की तबीयत खराब थी. इसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के दौरान पहले आयुषी और फिर कपिल ने दम तोड़ दिया.’

नहीं मिला सुसाइड नोट

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रेमी युगल की मौत के मामले में अब तक सुसाइड नोट नहीं मिला है. लड़की और लड़के का परिवार एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल पुलिस शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हर एंगल से मामले में जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: Bhopal: PM मोदी की रैली में फोन-बॉटल पर बैन, सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट; इन चीजों का रखें ध्यान

ज़रूर पढ़ें