पीएम मोदी ने एमपी को सतना और दतिया एयरपोर्ट की दी सौगात, जानें कैसा रहेगा विमानों का शेड्यूल
सतना और दतिया एयरपोर्ट (फाइल तस्वीर)
MP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शनिवार को देवी अहिल्याबाई होल्कर (Devi Ahilyabai Holkar) की 300वीं जयंती के अवसर पर महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में शामिल हुए. पीएम मोदी ने इस दौरान मध्य प्रदेश को कई विकास कार्यों की सौगात दी. उन्होंने सतना और दतिया एयरपोर्ट का भी लोकार्पण किया. दोनों हवाई अड्डे का लोकार्पण वर्चुअली के बाद राज्य में एयरपोर्ट की संख्या बढ़कर 8 हो गई है.
सतना एयरपोर्ट: 37 करोड़ रुपये की लागत से तैयार
सतना एयरपोर्ट 37 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है. इस हवाई अड्डे को बनाने के लिए पहले से मौजूद हवाई पट्टी को फिर से बनाई गया है और टर्मिनल भवन का निर्माण किया गया है. रनवे की कुल लंबाई 1200 मीटर है. इसका कुल क्षेत्रफल 750 वर्गमीटर है. यहां से 19 सीटर विमानों का संचालन किया जाएगा. इससे विंध्य क्षेत्र से अलग-अलग शहरों के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों को अब आसानी होगी. मैहर, चित्रकूट और रामवन जैसे तीर्थस्थान जाने वाले यात्री आसानी से पहुंच सकेंगे.
दतिया एयरपोर्ट: 19 सीटर विमान होंगे संचालित
ग्वालियर-चंबल अंचल में ये दूसरा एयरपोर्ट है. ये 60 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है. ये 124 एकड़ में बनकर तैयार हुआ है. रनवे की लंबाई 1810 मीटर है. सतना हवाई अड्डे की तरह यहां भी 19 सीटर विमानों का संचालन किया जाएगा. पीतांबरा शक्तिपीठ और दूसरे तीर्थस्थान पर जाने वाले यात्रियों को इससे आसानी होगी.
विमानों का शेड्यूल ऐसा रहेगा
दतिया एयरपोर्ट से हफ्ते में 4 दिन फ्लाइट्स का संचालन किया जाएगा. भोपाल से दतिया तक का किराया 999 रुपये रहेगा. एयरपोर्ट से दो डेस्टिनेशन के लिए फ्लाइट्स संचालित होंगी. दतिया से भोपाल और दतिया से खजुराहो. ये फ्लाइट भोपाल से दोपहर 1 बजे उड़ान भरकर दतिया दोपहर 2.10 बजे पर पहुंचेगी और फिर दतिया से दोपहर 2.35 बजे रवाना होकर खजुराहो दोपहर 3:15 पर पहुंचेगी. खजुराहो से ये फ्लाइट दोपहर 3.40 बजे उड़ान भरेगी और शाम 4.20 बजे दतिया पहुंचेगी. दतिया से शाम 4:45 बजे उड़ान भरकर शाम 5.55 बजे भोपाल पहुंचेगी.