Bhopal Metro की टेस्टिंग पास, अक्टूबर में शुरू होगा कमर्शियल रन; 2023 में हुआ था पहला ट्रायल

रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन (RDSO) की टीम बुलाई गई है. कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी (CMRS) टीम इंस्पेक्शन करेगी. इंस्पेक्शन के बाद अगर रिपोर्ट ओके हुई तो अक्टूबर में ही भोपाल मेट्रो शुरू हो जाएगी.
File Photo

File Photo

Bhopal Metro: इंदौर के बाद अब जल्द ही भोपाल में भी मेट्रो का संचालन शुरू होगा. भोपाल में मेट्रो की टेस्टिंग पास हो चुकी है. सभी डॉक्युमेंट्स सब्मिट किए जा चुके हैं. रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन (RDSO) की टीम बुलाई गई है. कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी (CMRS) टीम इंस्पेक्शन करेगी. इंस्पेक्शन के बाद अगर रिपोर्ट ओके हुई तो अक्टूबर में ही भोपाल मेट्रो शुरू हो जाएगी. टीम की तरफ से ‘ओके’ रिपोर्ट मिलने के बाद लोग मेट्रो में सफर कर सकेंगे. मतलब अब सिर्फ इंस्पेक्शन टीम की रिपोर्ट का इंतजार है.

पहली बार 2023 में ट्रायल हुआ

सुभाषनगर और रानीकमलापति के बीच में पहली बार ट्रायल रन हुआ था. यह ट्रायल 3 अक्टूबर 2023 को पहली बार हुआ था. तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुभाषनगर से रानी कमलापति स्टेशन तक मेट्रो में सफर किया था. इसके बाद कई दिनों तक टेस्टिंग होती रही. इसमें मेट्रो पास हो गई. भोपाल मेट्रो से जुड़े अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि मेट्रो हर स्टेशन पर 2-2 मिनट के लिए रुकेगी. भोपाल में मेट्रो का पहला रूट एम्स से करोंद तक लगभग 16 किलोमीटर लंबा है.

ये भी पढ़ें: Indore Metro: पीएम मोदी ने इंदौर मेट्रो को वर्चुअली दिखाई हरी झंडी, पहले हफ्ते मुफ्त में सफर करेंगे यात्री, जानिए कितना होगा किराया

‘7 साल में DPR बनकर तैयार हुई’

साल 2009 में भोपाल मेट्रो के लिए घोषणा की गई थी. मार्च 2016 में डीपीआर बनकर तैयार हुई. इसमें ही 7 साल लग गए. साल 2018 में पहला वर्क ऑर्डर हुआ था. प्रोजेक्ट की लागत करीब 7, 000 करोड़ रुपये है. चार साल में पूरा होना था. इस हिसाब से हर माह लगभग 145 करोड़ यानी रोज 4.86 करोड़ के काम होना था. टेंडर और वर्क ऑर्डर अलग समय में जारी हुए हैं. इसके बाद भी अतिक्रमण आदि से जो काम रुका है.

ज़रूर पढ़ें