“… अरे किसी के बाप की जागीर है?”, CM केजरीवाल के भाषण के बाद विधानसभा में AAP ने साबित किया बहुमत

चर्चा के दौरान केजरीवाल ने कहा, "मोदी सरकार आम आदमी पार्टी और केजरीवाल को खत्म करना चाहती है."
सीएम अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल

Confidence Motion: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को विधानसभा में ‘विश्वास प्रस्ताव’ पेश किया. यह कदम दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में 5 समन को नजरअंदाज करने के लिए उनके खिलाफ ED की शिकायत के संबंध में शनिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट के समक्ष उनकी उपस्थिति से पहले उठाया गया है.

एक अवधि के दौरान यह दूसरी बार है जब AAP ने सदन में ‘विश्वास प्रस्ताव’ पेश किया है. स्पीकर रामनिवास गोल ने शनिवार को प्रस्ताव पर चर्चा की घोषणा की. चर्चा के दौरान केजरीवाल ने कहा, “मोदी सरकार आम आदमी पार्टी और केजरीवाल को खत्म करना चाहती है.”

यहां सेवा के लिए हैं, सत्ता के लिए नहीं- केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में अपने भाषण में कहा कि उनकी पार्टी यहां सत्ता के लिए नहीं, बल्कि सेवा के लिए है, चाहे वे विधायक, मंत्री और सीएम रहें या न रहें. केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से कहा, ”मैं आपके लिए लड़ता रहूंगा.”

यह भी पढ़ें: MP News: कमलनाथ के बाद नकुलनाथ के भी कांग्रेस छोड़ने की अटकलें तेज, X से हटाया पार्टी का Logo, वीडी शर्मा पहले ही दे चुके हैं बड़ा संकेत

केजरीवाल बोले- उन्होंने स्याही फेंकी, जूते फेंके

केजरीवाल ने कहा कि अगर आप मुझे गिरफ्तार करोगे तो सरकार गिर जाएगी?
उन्होंने कहा, “मैं बीजेपी के लोगों से एक प्रश्न पूछ रहा हूं. आपने विधायकों को खरीदने में कितना पैसा खर्च किया है?” केजरीवाल ने आगे कहा, “उन्होंने स्याही फेंकी, जूते फेंके…अब वे कह रहे हैं कि वे मुझे गिरफ्तार करेंगे. अब तुम्हारा क्या विचार है? मुझे गिरफ्तार करोगे तो सरकार गिर जाएगी. प्रयास करो और सपना पूरा करो.”

केजरीवाल ने आगे कहा,”बीजेपी के लोगों का कहना है कि इस बार के चुनाव के बाद दिल्ली को फुल यूनियन टेरिटरी बना देंगे. विधानसभा को भंग कर देंगे. मैं चुनौती देता हूं ऐसा कर के दिखाएं. केजरीवाल ने कहा कि ये किसी के बाप की जागीर नहीं है.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है. उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति बीजेपी के दबाव में आकर बीजेपी में शामिल होता है तो वह व्यक्ति भ्रष्ट है.”

ज़रूर पढ़ें