Bhopal: तेज रफ्तार कार ने 3 दोस्तों को कुचला, सड़क किनारे कर रहे थे नाश्ता, एक की हालत गंभीर

Bhopal News: भोपाल में तेज रफ्तार कार ने 3 दोस्तों को कुचला. एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद से आरोपी कार चालक फरार है. टीटी नगर पुलिस थाने ने शिकायत दर्ज कर ली है.
Bhopal: Speeding car crushes 3 friends, one person in critical condition

भोपाल: तेज रफ्तार कार ने 3 दोस्तों को कुचला, एक व्यक्ति की हालत गंभीर

Bhopal News: मध्य प्रदेश के भोपाल के रोशनपुरा चौराहे से दर्दनाक मामला सामने आया है. जहां एक तेज रफ्तार कार ने तीन युवकों को रौंद दिया. तीनों सड़क किनारे नाश्ता कर रहे थे. हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. आरोपी में मौके से फरार है, पुलिस तलाश कर रही है.

रॉन्ग साइड से आई कार ने मारी टक्कर

सोमवार सुबह करीब 4 बजे न्यू मार्केट के पास रोशनपुरा चौराहे पर 3 दोस्त नाश्ता करने गए हुए थे. इस समय एक कार रॉन्ग साइड से आती है और टक्कर मार देती है. कार की टक्कर से एक दोस्त बच जाता है. लेकिन दो युवकों को कार घसीटते हुए ले जाती है. इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका ICU में इलाज चल रहा है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

ये भी पढ़ें: MP News: ख्याति मिश्रा मामले CM मोहन यादव का बड़ा एक्शन, कटनी एसपी को हटाया, बोले- खेदजनक व्यवहार

आरोपी कार चालक नशे की हालत में था

तीन युवकों को कुचलने के बाद आरोपी कार चालक फरार है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की पहचान कर रही है. टीटी नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया है. असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस चंद्रशेखर पांडे की देखरेख में जांच की जा रही है. चश्मदीदों ने पुलिस को बताया कि आरोपी नशे में धुत था.

ज़रूर पढ़ें