MP Board 10वीं-12वीं परीक्षा में फेल छात्रों के लिए दूसरा मौका, इस दिन तक भर सकते हैं फॉर्म, जानें कब से शुरू होंगे एग्जाम

MP Board Exams: मध्य प्रदेश की 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में फेल हुए छात्रों के लिए साल खराब नहीं करने का दूसरा मौका है. 17 जून से दोनों कक्षाओं के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा शुरू हो रही हैं. जानें इस परीक्षा के लिए कब तक फॉर्म भर सकते हैं और किस दिन कौन सी परीक्षा होगी.
mp board exam

माध्यमिक शिक्षा मंडल (फाइल फोटो )

MP Board Exams: इस साल मध्य प्रदेश 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में किसी वजह से पास न होने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है. अगर आप अपना साल खराब होने की चिंता कर रहे हैं तो ठहर जाइए, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने ऐसे छात्रों को दूसरा मौका दिया है. 17 जून से MP बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा शुरू हो रही हैं. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र 8 जून तक परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे.

8 जून तक भर सकते हैं फॉर्म

10वीं-12वीं बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए छात्र 8 जून तक छात्र परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. इससे पहले इसके लिए आखिरी तारीख 21 मई और उसके बाद संशोधित करके 31 मई कर दी गई थी, जिसे एक बार फिर बढ़ा दिया गया है.

कैसे करें अप्लाई?

10वीं-12वीं बोर्ड रि-एग्जाम में शामिल होने के लिए इच्छुक छात्रों को आवेदन प्रक्रिया का पालन करना होगा. आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे और इसके लिए छात्रों को अपने स्कूल के माध्यम से आवेदन करना होगा. छात्रों को स्कूल के जरिए मध्य प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट mponline.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. प्रत्येक विषय के लिए 500 रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है. यह शुल्क सभी छात्रों के लिए समान है. 

कितनी है फीस?

मध्यप्रदेश हाईस्कूल या हायर सेकेंडरी सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क विषय के मुताबिक अलग-अलग हैं-

  1. एक विषय के लिए- 500 रुपए
  2. दो विषयों के लिए- 1000 रुपए
  3. तीन/चार विषयों तक- 1500 रुपए
  4. चार विषयों से अधिक- 2000 रुपए

कब से शुरू होगी परीक्षा

10वीं बोर्ड परीक्षा: 17 जून 2025 से 26 जून 2025 तक

12वीं बोर्ड परीक्षा: 17 जून 2025 से 5 जुलाई 2025 तक

MP बोर्ड 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा टाइम टेबल

17 जून 2025 – हिंदी

18 जून 2025 – उर्दू

19 जून 2025 – अंग्रेजी

20 जून 2025- NSQF (सभी विषय) एवं आर्टिफिशियल इन्टेलीजेन्स (AI)

21 जून 2025- गणित

23 जून 2025 – विज्ञान

24 जून 2025- मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी (केवल मूक-बधिर और दृष्टिहीन छात्रों के लिए चित्रकला, गायन, वादन, तबला/पखावज, कंप्यूटर)

25 जून 2025 – संस्कृत

26 जून 2025 – सामाजिक विज्ञान

ये भी पढ़ें- Bhopal: तेज रफ्तार कार ने 3 दोस्तों को कुचला, सड़क किनारे कर रहे थे नाश्ता, एक की हालत गंभीर

MP बोर्ड 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा टाइम टेबल

17 जून- हिंदी

18 जून 2025 – उर्दू, मराठी

19 जून 2025 – अंग्रेजी

20 जून 2025- NSQF (सभी विषय), शारीरिक शिक्षा

21 जून 2025 – गणित

23 जून 2025 – भौतिकी, अर्थशास्त्र, पशुपालन, दुग्ध व्यापार, मुर्गीपालन और मत्स्यपालन, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला और विश्व कला का इतिहास

24 जून 2025 – जैव प्रौद्योगिकी, ज्ञान वादन, तबला/पखावज

25 जून 2025 – रसायन विज्ञान, इतिहास, भूगोल, इतिहास, विज्ञान और गणित के तत्व, कृषि, ड्राइंग और पेंटिंग, गृह प्रबंधन और पोषण और वस्त्र विज्ञान

26 जून 2025 – राजनीति विज्ञान

27 जून 2025 – जीवविज्ञान

28 जून 2025 – कृषि, गृह विज्ञान, बहीखाता और लेखाशास्त्र

30 जून 2025 – सूचना विज्ञान अभ्यास

1 जुलाई 2025 – समाजशास्त्र

2 जुलाई 2025 – भूगोल, फसल उत्पादन और बागवानी, स्थिर जीवन और डिजाइन, शरीर रचना विज्ञान, शरीर विज्ञान और स्वास्थ्य

3 जुलाई 2025 – ड्राइंग और डिजाइनिंग

4 जुलाई 2025 – मनोविज्ञान

5 जुलाई 2025 – संस्कृत

ये भी पढ़ें- Ujjain: सिंहस्थ महाकुंभ में हाई टेक ड्रोन से होगी निगरानी, तैयारियां शुरू

ज़रूर पढ़ें