गूगल मैप ने हाई-वे छोड़कर गांव का रास्ता दिखाया; कार पेड़ से टकराई, एक व्यकित की मौत और 4 की हालत गंभीर
File Photo
Ujjain Accident: मध्य प्रदेश के उज्जैन में दिल्ली जा रहे कार सवार युवकों को गूगल मैप ने हाई-वे छोड़कर गांव का रास्ता दिखा दिया. अचानक पेड़ सामने आने से कार पेड़ से टकरा गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कार सवार अन्य 4 लोगों की हालत गंभीर है. घटना घट्टिया थाना क्षेत्र के माली खेड़ी मोड़ की है. जहां पांच दोस्त बाबा महाकाल के दर्शन कर वापस दिल्ली लौट रहे थे. तभी ये हादसा हो गया. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए.
‘अचानक झटका लगा, जब होश आया तो अस्पताल में था‘
दिल्ली के रहने वाले पांच दोस्त आर्यन लोहिया, उज्जवल गुप्ता, अर्जुन वशिष्ठ, नचिकेत और मृदुल आर्य कार से घूमने निकले थे. उज्जैन के पहले ये लोग उदयपुर भी घूमने गए थे. हादसे में आर्यन लोहिया की मौत हो गई, जबकि अन्य 4 दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल युवक उज्जवल गुप्ता ने बताया, ‘हमने गूगल मैप पर लोकेशन डाली थी. उसने हमें हाईवे से हटाकर एक वैकल्पिक रास्ते पर मोड़ दिया. हम उसी रास्ते पर चलने लगे, तभी अचानक झटका लगा और फिर कुछ समझ नहीं आया. जब मुझे होश आया तो मैं अस्पताल में था.’
ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया
हादसे के सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया तेज रफ्तार और गलत रास्ते से जाना हादसे की वजह लग रहा है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: Jabalpur: सेक्स रैकेट चला रहा भाजपा नेता गिरफ्तार, नौकरी का झांसा देकर युवती को धंधे में धकेला