MP में पहले से है ‘डेस्टिनेशन कैबिनेट मीट’ का ट्रेंड! जानें CM मोहन यादव से पहले शिवराज और कमलनाथ ने कब और कहां की थी बैठकें

Destination Cabinet Meet in MP: CM मोहन यादव से पहले भी मध्य प्रदेश में डेस्टिनेशन कैबिनेट बैठक हो चुकी हैं. जानें तत्कालीन CM शिवराज सिंह चौहान और कमलाथ ने कब-कहां बैठक की थी.
mp_destination_meet

MP में डेस्टिनेशन कैबिनेट बैठक

Destination Cabinet Meet in MP: मध्य प्रदेश के CM डॉ. मोहन यादव 3 जून को पचमढ़ी में पांचवीं बार डेस्टिनेशन कैबिनेट बैठक करने जा रहे हैं. हिल स्टेशन के राजभवन में यह बैठक होने वाली है, लेकिन मध्य प्रदेश में डेस्टिनेशन कैबिनेट बैठक का ‘ट्रेंड’ नया नहीं है. इससे पहले साल 2018 में तत्कालीन CM शिवराज सिंह चौहान ने भी डेस्टिनेशन कैबिनेट बैठक की थी. वहीं, प्रदेश के पूर्व CM कमलनाथ भी इसमें पीछे नहीं रहे थे. उन्होंने भी साल 2020 में डेस्टिनेशन कैबिनेट बैठक का ऐलान किया था.

पुराना है ‘डेस्टिनेशन कैबिनेट मीट’ का ट्रेंड

मध्य प्रदेश में डेस्टिनेशन कैबिनेट बैठक का ट्रेंड काफी पुराना है. साल 2018 में तत्कालीन CM शिवराज सिंह चौहान ने पचमढ़ी में ही कैबिनेट बैठक की थी. इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली थी. इसके अलावा नर्मदापुरम जिला स्थित पचमढ़ी में साल 2022 में चिंतन शिविर का आयोजन भी हो चुका है.

तामिया में पूर्व CM कमलनाथ की कैबिनेट बैठक!

साल 2018 विधानसभा चुनाव में प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुआ और कांग्रेस की सरकार बनी. मुख्यमंत्री की कमान कमलनाथ के हाथों में सौंपी गई. प्रदेश के पूर्व CM कमलनाथ ने टूरिज्म को प्रमोट करने के मकसद से 2020 में छिंदवाड़ा के तामिया में डेस्टिनेशन कैबिनेट बैठक का ऐलान किया था, लेकिन 15 महीने में सरकार गिरने के कारण कैबिनेट बैठक नहीं हो सकी.

CM मोहन यादव की 5वीं डेस्टीनेशन कैबिनेट बैठक

CM मोहन यादव 3 जून को नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी में पांचवीं कैबिनेट बैठक करने जा रहे हैं. यह कैबिनेट बैठक अंग्रेजों के खिलाफ युद्ध लड़ने वाले गोंड शासक भभूत सिंह की स्मृति में समर्पित होगी. इस मीटिंग में कई प्रस्तावों पर मुहर लगेगी. पचमढ़ी में एमपी टूरिज्म विभाग के 12 करोड़ 49 लाख रुपये के 5 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे. सीएम यहां 21 करोड़ 39 लाख के 6 विकास कार्यों का भूमिपूजन भी करेंगे.

ये भी पढ़ें- Bhabhut Singh: कौन हैं राजा भभूत सिंह? जिनके सम्मान में पचमढ़ी में होगी मोहन कैबिनेट की बैठक

इन चार जगहों पर हो चुकी CM मोहन की कैबिनेट बैठक

पचमढ़ी से पहले CM मोहन यादव जबलपुर, दमोह, महेश्वर और इंदौर में कैबिनेट बैठक कर चुके हैं.

ज़रूर पढ़ें