Indore: राजा रघुवंशी मामले में बड़ा खुलासा, पेड़ काटने वाले औजार से की गई थी हत्या, परिवार ने की CBI जांच की मांग
राजा सूर्यवंशी और सोनम सूर्यवंशी (फाइल तस्वीर)
Indore News: इंदौर के राजा रघुवंशी (Raja Raghuwanshi) केस में बड़ा खुलासा हुआ है. मेघालय पुलिस ने बताया है कि राजा की हत्या पेड़ काटने वाले औजार से की गई थी. मंगलवार यानी 3 जून को शव का पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है. पुलिस ने जहां से शव बरामद किया था, उससे थोड़ी दूरी पर हथियार भी मिला. प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में शरीर पर धारदार हथियार से कई निशान मिले हैं. वहीं पत्नी सोनम रघुवंशी का अब तक पता नहीं चल पाया है, पुलिस लगातार सर्चिंग आपरेशन चलाकर तलाश कर रही है.
परिवार ने की CBI जांच की मांग
राजा के शव को 4 जून को शिलॉन्ग से इंदौर विमान से लाया जाएगा. बुधवार की शाम में ही रीजनल पार्क स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा. राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने किडनैपिंग और हत्या की आशंका जताई है. उन्होंने मांग की है कि पूरे मामले की जांच CBI द्वारा की जानी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने मेघालय पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है.
शिलांग में हनीमून मनाने गए राजा की पेड़ काटने वाले हथियार से हुई हत्या, आज इंदौर में होगा अंतिम संस्कार#BreakingNews #IndoreNews #LastRites #TragicDeath #CrimeNews @AnchorPratigya #VistaarNews pic.twitter.com/lPsvlKq4EQ
— Vistaar News (@VistaarNews) June 4, 2025
2 जून को गहरी खाई से मिला था शव
मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में लापता हुए इंदौर के कपल में से ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी का शव सोमवार यानी 2 जून को 150 फीट गहरी खाई में मिला था. 10 दिनों से जारी सर्चिंग ऑपरेशन के बाद शव को बरामद किया गया था. जिस जगह स्कूटी मिली थी, उससे 20 किमी दूर पुलिस को शव मिला था. पुलिस ने बताया कि शव की हालत इतनी बुरी थी कि बहुत दूर बदबू आ रही थी. रस्सियों के सहारे शव को गहरी खाई से बाहर निकाला गया.
शव की कलाई से मिली स्मार्ट वॉच
पुलिस को शव की कलाई से स्मार्ट वॉच मिली थी. वहीं राजा के भाई सचिन रघुवंशी ने कहा कि राजा के गले से सोने की चेन, दो अंगूठियां, तीन मोबाइल, पर्स गायब हैं. वहीं पुलिस को शव के पास से महिला की सफेद रंग की शर्ट, दवा पेंट्रा 40 का एक स्ट्रिप, फोन की स्क्रीन का एक हिस्सा मिला है.
ये भी पढ़ें: MP News: झाबुआ में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और कार की टक्कर में 2 परिवारों के 9 लोगों की मौत
अब तक क्या-क्या हुआ?
ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ 20 मई को हनीमून मनाने के लिए इंदौर से रवाना हुए थे. शिलॉन्ग तक सीधी फ्लाइट ना होने के कारण पहले इंदौर से बेंगलुरु गए, फिर बेंगलुरु से गुवाहाटी पहुंचे. 20 मई को कपल गुवाहाटी पहुंचा. जहां उन्होंने 51 शक्तिपीठों में से एक कामाख्या मंदिर में दर्शन किए.
इसके बाद 23 मई को शिलॉन्ग रवाना हुए. परिजनों ने बताया कि गुवाहाटी से शिलॉन्ग पहुंचने तक दोनों से संपर्क था, लेकिन 24 मई को कई संपर्क नहीं हुआ. दोनों की आखिरी लोकेशन शिलॉन्ग के पास ओसारा हिल्स पर मिली है. वहीं जो स्कूटी उन्होंने किराए पर ली थी वो लावारिस हालत में मिली थी. परिवार ने बताया कि राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी.