श्री रावतपुरा सरकार के नाम पर हो दतिया एयरपोर्ट का नाम, पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की मांग
पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया एयरपोर्ट का नाम संत श्री रावतपुरा सरकार पर रखने की मांग की
Datia News: मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने दतिया एयरपोर्ट (Datia Airport) का नाम बदलने की मांग की है. हवाई अड्डे का नाम संत श्री रावतपुरा सरकार के नाम पर रखने की मांग की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 मई को दतिया एयरपोर्ट का वर्चुअली उद्घाटन किया था. दतिया से भोपाल और खजुराहो के लिए फ्लाइट्स का संचालन किया जा रहा है.
दतिया एयरपोर्ट के लिए दी थी जमीन
मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और दतिया से पूर्व विधायक नरोत्तम मिश्रा ने दतिया एयरपोर्ट का नाम बदलने की मांग की है. नरोत्तम मिश्रा ने हवाई अड्डे का नाम संत श्री रावतपुरा सरकार पर करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के विकास और निर्माण के लिए संत श्री रावतपुरा सरकार ने जमीन दान में दी थी. उन्होंने का नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से इसे लेकर मांग की थी.
60 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार
दतिया एयरपोर्ट और सतना हवाई अड्डे का पीएम नरेंद्र मोदी ने 31 मई को भोपाल से वर्चुअली उद्घाचन किया था. ग्वालियर-चंबल अंचल में ये दूसरा एयरपोर्ट है. ये 60 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है. ये 124 एकड़ में बनकर तैयार हुआ है. रनवे की लंबाई 1810 मीटर है. सतना हवाई अड्डे की तरह यहां भी 19 सीटर विमानों का संचालन हो रहे हैं. पीतांबरा शक्तिपीठ और दूसरे तीर्थस्थान पर जाने वाले यात्रियों को इससे आसानी होगी.