क्या USIP ऑफिस में मस्क ने छोड़े चूहे, कॉकरोच और गांजा? टेस्ला के मालिक पर लगे गंभीर आरोप, ट्रंप से तनातनी तो वजह नहीं?

यह बात केवल ऑफिस की गंदगी तक सीमित नहीं रही. इसने मस्क और ट्रंप के बीच तनाव को और बढ़ा दिया. मस्क को ट्रंप ने DOGE का नेतृत्व इसलिए सौंपा था, क्योंकि वे दोनों सरकारी खर्चों को कम करने और नौकरशाही को खत्म करने के मिशन पर एकमत थे. मस्क ने DOGE के जरिए कई कट्टरपंथी कदम उठाए, जैसे कि सरकारी कर्मचारियों की छंटनी और कई एजेंसियों के बजट में भारी कटौती.
USIP Office Controversy

USIP ऑफिस में चूहे और गांजा

USIP Office Controversy: टेस्ला-स्पेसएक्स जैसे कारोबारी साम्राज्य के बादशाह एलन मस्क एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार मामला उनकी टेक्नोलॉजी या कारों का नहीं, बल्कि वाशिंगटन डीसी में एक सरकारी इमारत की दुर्दशा का है. मस्क की अगुवाई में बनी ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी’ (DOGE) ने यूनाइटेड स्टेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ पीस (USIP) के मुख्यालय को कथित तौर पर ऐसी हालत में छोड़ा कि वहां चूहे, कॉकरोच, पानी की लीकेज और यहां तक कि गांजा भी मिला. इस घटना ने न सिर्फ USIP को हिलाकर रख दिया, बल्कि मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच तनाव की नई कहानी भी लिख दी.

DOGE का USIP पर दबदबा

बात फरवरी 2025 की है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा कार्यकारी आदेश जारी किया. इस आदेश का मकसद था सरकारी खर्चों में भारी कटौती करना. इसमें कई सरकारी संस्थानों को बंद करने या उनके बजट में कटौती की बात थी, जिसमें USIP भी शामिल था. USIP का काम दुनियाभर में शांति स्थापना और संघर्ष समाधान के लिए रिसर्च और नीतियां बनाना है. इसे साल 1984 में अमेरिकी कांग्रेस ने बनाया था. लेकिन ट्रंप प्रशासन ने इसे ‘बेकार’ करार देते हुए इसके लिए फंडिंग रोक दी.

यहां से मस्क की DOGE की एंट्री होती है. मस्क और उनके करीबी सहयोगी विवेक रामास्वामी को ट्रंप ने DOGE का नेतृत्व सौंपा था, ताकि सरकारी खर्चों को कम किया जाए और नौकरशाही को ‘साफ’ किया जाए. DOGE ने USIP के वाशिंगटन डीसी स्थित मुख्यालय पर कब्जा कर लिया और वहां अपनी गतिविधियां शुरू कीं. लेकिन जब DOGE ने इस इमारत को खाली किया, तो जो हालात सामने आए, वो हैरान करने वाला है.

चूहे, कॉकरोच और गांजा!

USIP के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने दावा किया कि DOGE के जाने के बाद उनका मुख्यालय पूरी तरह बर्बाद हालत में था. दीवारों में पानी की लीकेज, फर्श पर कचरा, चूहे और कॉकरोच इधर-उधर दौड़ते हुए दिखाई दे रहे थे. इतना ही नहीं, सबसे चौंकाने वाली बात कि कचरे में गांजा (मारिजुआना) भी मिला. यह दावा सबसे पहले X पर एक पोस्ट के जरिए सामने आया, जिसे बाद में कई न्यूज़ आउटलेट्स ने उठाया.

मस्क और ट्रंप के बीच तनाव की आग

यह बात केवल ऑफिस की गंदगी तक सीमित नहीं रही. इसने मस्क और ट्रंप के बीच तनाव को और बढ़ा दिया. मस्क को ट्रंप ने DOGE का नेतृत्व इसलिए सौंपा था, क्योंकि वे दोनों सरकारी खर्चों को कम करने और नौकरशाही को खत्म करने के मिशन पर एकमत थे. मस्क ने DOGE के जरिए कई कदम उठाए, जैसे कि सरकारी कर्मचारियों की छंटनी और कई एजेंसियों के बजट में भारी कटौती. लेकिन मस्क की आक्रामक शैली और उनके फैसलों ने ट्रंप प्रशासन को असहज कर दिया.

X पर चल रही चर्चाओं के मुताबिक, ट्रंप को मस्क की ‘अनियंत्रित’ कार्यशैली से परेशानी होने लगी थी. मस्क की ओर से लिए गए कुछ फैसले, जैसे USIP जैसी संस्थाओं को निशाना बनाना, ट्रंप के कुछ सलाहकारों को गलत लगे. USIP के ऑफिस की दुर्दशा की खबर ने इस तनाव को और हवा दी. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि ट्रंप प्रशासन के कुछ लोग मस्क की कार्यशैली को ‘अराजक’ मानते थे और चाहते थे कि DOGE की गतिविधियों पर लगाम लगे.

इस बीच, मस्क ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. X पर अपनी पोस्ट में उन्होंने कहा, “यह सब झूठ है. न्यूयॉर्क टाइम्स और उनके जैसे मीडिया हाउस मेरे खिलाफ फर्जी कहानियां गढ़ रहे हैं.” मस्क ने यह भी दावा किया कि USIP ऑफिस की हालत पहले से ही खराब थी और DOGE ने वहां कोई नुकसान नहीं पहुंचाया.

यह भी पढ़ें: “PM मोदी ने नहीं झुकाया सिर, भारत किसी के कहने से नहीं रुकता”, शशि थरूर ने राहुल गांधी को क्यों पढ़ाया देश भक्ति का पाठ?

मस्क पर ड्रग्स के आरोप

इस विवाद में एक और रंग तब जुड़ा, जब मस्क पर ड्रग्स, खासकर केटामाइन के इस्तेमाल के आरोप लगे. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि मस्क ने DOGE के कार्यकाल के दौरान केटामाइन का इस्तेमाल किया. लेकिन मस्क ने इन आरोपों को पूरी तरह बकवास बताया. उन्होंने X पर लिखा, “मैंने कुछ साल पहले सिर्फ प्रिस्क्रिप्शन के तहत केटामाइन लिया था, वो भी मेंटल हेल्थ के लिए. DOGE के दौरान ऐसा कुछ नहीं हुआ.” हैरानी की बात यह है कि मस्क के एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनकी आंख के नीचे काला निशान दिखा, जिसने इन अफवाहों को और हवा दी. मस्क ने इसका कारण अपने बच्चे के साथ हुए एक छोटे से हादसे को बताया, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की अटकलें लगाने लगे.

ट्रंप और मस्क की दोस्ती में दरार?

मस्क और ट्रंप का रिश्ता हमेशा से जटिल रहा है. 2024 के अमेरिकी चुनाव में मस्क ने ट्रंप का खुलकर समर्थन किया था. उन्होंने X पर ट्रंप के लिए कैंपेन किया और अपनी जेब से लाखों डॉलर खर्च किए. लेकिन DOGE के गठन के बाद दोनों के बीच मतभेद उभरने लगे. X पर कुछ यूजर्स का कहना है कि ट्रंप को मस्क की बढ़ती लोकप्रियता और उनके फैसलों से असहजता होने लगी थी. मस्क की DOGE ने कई ऐसे फैसले लिए, जिन्हें ट्रंप प्रशासन के कुछ लोग ‘ज्यादा आक्रामक’ मानते थे.

इस बीच, यह सवाल बना हुआ है कि क्या मस्क और ट्रंप का गठजोड़ अब टूटने की कगार पर है? या फिर ये सिर्फ एक अस्थायी तनाव है, जो जल्द ही खत्म हो जाएगा? X पर चल रही चर्चाओं को देखें, तो दोनों पक्षों के समर्थक अपनी-अपनी बात पर अड़े हैं. कुछ लोग मस्क को ‘नौकरशाही का नाशक’ बता रहे हैं, तो कुछ उन्हें ‘अराजकता का प्रतीक’ मान रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें