MP Covid-19 Case: कोरोना के 8 नए मरीज आए सामने, भोपाल और इंदौर के बाद ग्वालियर में मिला कोविड का पहला केस

MP Covid-19 Case: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 8 नए मरीज मिले हैं. इंदौर और भोपाल के बाद ग्वालियर में पहला मरीज मिला है. सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है. कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है.
Corona Virus (Symbolic Image)

कोरोना वायरस (प्रतीकात्मक तस्वीर)

MP Covid-19 Case: देश के साथ-साथ मध्य प्रदेश में कोरोना तेजी अपने पैर पसार रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार बुधवार यानी 4 जून को कोविड-19 के 8 नए केस मिले. प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़कर 30 हो चुकी है. वहीं 3 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. अब तक सबसे ज्यादा मरीज इंदौर में मिले हैं. इसके साथ ही 3 जून को भोपाल में कोरोना से संक्रमण का पहला मामला सामने आया था.

ग्वालियर में मिला पहला केस

इंदौर और भोपाल के बाद ग्वालियर में पहला मामला है. हरिशंकरपुरम कॉलोनी में रहने वाले एक शख्स को कई दिनों से खांसी-जुकाम और खराश की शिकायत थी. लक्षण को देखते हुए, शख्स का कोरोना टेस्ट करवाया गया. रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. इसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर पहुंची. उन्हें होम आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है. हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम उन पर निगरानी रखे हुए है.

इंदौर CMHO डॉ. बीएस सैत्या ने बताया 6 नए मामले सामने आए हैं. मथुरा से लौटी 43 साल की महिला है. वहीं बद्रीनाथ से लौटी एक महिला (48 साल) में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं. केरल से इंदौर लौटी महिला (69 साल) में भी कोरोना के लक्षण पाए गए हैं. रायपुर और ओडिशा से लौटे दो युवकों भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

ये भी पढ़ें: राजा और सोनम का आखिरी वीडियो आया सामने, CCTV फुटेज में शिलॉन्ग के होटल में देखा गया था कपल

देश में कोविड-19 से 51 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ये संख्या 4,866 पहुंच गई है. केरल में सबसे अधिक 1,487 एक्टिव केस हैं, जो देश में सर्वाधिक हैं. इसके बाद महाराष्ट्र में 526 और दिल्ली में 562 मामले हैं. दिल्ली में कोविड-19 से 5 मौत हो चुकी हैं. कोरोना से 51 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें सबसे ज्यादा संख्या 10 महाराष्ट्र से है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों से मास्क पहनने, भीड़ से बचने और लक्षण दिखने पर टेस्ट कराने की सलाह दी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने LF.7 और NB.1.8 सबवेरिएंट्स को निगरानी में रखा है.

ज़रूर पढ़ें