‘शिलॉन्ग में गैंग चल रही…जो पुरुषों को मारकर, महिलाओं को बेच…’, राजा रघुवंशी के भाई ने किया बड़ा दावा
राजा सूर्यवंशी और सोनम सूर्यवंशी (फाइल तस्वीर)
Indore News: मेघालय के शिलॉन्ग में हनीमून मनाने गए, इंदौर के कपल में से पति राजा रघुवंशी की रहस्यमयी मौत और लापता सोनम रघुवंशी की खबर ने पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है. बुधवार यानी 4 जून को राजा के शव को शिलॉन्ग से इंदौर लाया गया और शाम में ही अंतिम संस्कार किया गया. राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने मेघालय प्रशासन और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने पूरे मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है.
‘शिलॉन्ग में बड़ा गैंग सक्रिय है’
विपिन रघुवंशी ने कहा कि उन पर शिलॉन्ग में डर और दबाव का माहौल बनाया गया. रिपोर्ट दर्ज कराने में भी किसी ने सहयोग नहीं किया. विपिन ने आरोप लगाते हुए कहा कि शिलॉन्ग में कोई बड़ा गैंग सक्रिय है, जो पुरुष टूरिस्ट को मारकर उनकी पत्नियों या महिला साथियों को बेच देता है. उन्होंने आगे कहा कि पिछले महीने भी एक कपल शिलॉन्ग से लापता हुआ था, लेकिन अब तक स्थानीय पुलिस ने शिकायत तक दर्ज नहीं की है.
राजा के भाई ने कहा कि इतना ही नहीं, हाल ही में एक विदेशी नागरिक की हत्या भी हो चुकी है. जिसके शव को अभी तक उसके देश नहीं भेजा गया है. विपिन ने दावा करते हुए कहा कि वे जब राजा की मौत के बाद पुलिस स्टेशन पहुंचे तो उन्हें टाइपिंग सेंटर भेज दिया गया. पुलिस ने उनका आवेदन लेने से मना कर दिया था. इसके बाद में जब उन्होंने दबाव बनाया, तो रात के लगभग 8 बजे FIR दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें: Indore: 8 महीने की बच्ची को मां ने पानी की टंकी में डुबोकर मारा, बोली- सास गोद में नहीं देती थी बच्ची
पूरी टाइमलाइन समझिए
ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ 20 मई को हनीमून मनाने के लिए इंदौर से रवाना हुए थे. शिलॉन्ग तक सीधी फ्लाइट ना होने के कारण पहले इंदौर से बेंगलुरु गए, फिर बेंगलुरु से गुवाहाटी पहुंचे. 20 मई को कपल गुवाहाटी पहुंचा. जहां उन्होंने 51 शक्तिपीठों में से एक कामाख्या मंदिर में दर्शन किए.
इसके बाद 22 मई को शिलॉन्ग रवाना हुए. परिजनों ने बताया कि गुवाहाटी से शिलॉन्ग पहुंचने तक दोनों से संपर्क था, लेकिन 24 मई को कई संपर्क नहीं हुआ. दोनों की आखिरी लोकेशन शिलॉन्ग के पास ओसारा हिल्स पर मिली है. वहीं जो स्कूटी उन्होंने किराए पर ली थी वो लावारिस हालत में मिली थी. परिवार ने बताया कि राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी.