Gwalior: 20 रुपए का लालच देकर मजूदर के बेटे को नाले में उतारा, करंट लगने से 8 साल के बच्चे की मौत
करंट लगने से 8 साल के बच्चे की मौत
Gwalior: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में मानवता को शर्माशार करने वाली एक घटना सामने आई है. यहां 20 रुपए का लालच देकर एक मजदूर के बेटे को बिजली कनेक्शन के लिए नाले में उतार दिया गया. इस दौरान करंट लगने से 8 साल के बच्चे की मौत हो गई.
8 साल के बच्चे की करंट लगने से मौत
घटना ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र के तिकोनिया इलाके की है. यहां अवैध बिजली कनेक्शन को जोड़ने के लिए एक बच्चे को नाले में उतारा गया था. बिजली कनेक्शन जोड़ने के दौरान 8 साल का बच्चा करंट की चपेट में आ गया.
बच्चे को दिया था 20 रुपए का लालच
जानकारी के मुताबिक 8 साल के बच्चे को 20 रुपए का लालच दिया गया था. 20 रुपए देने के बदले उसे नाले में अवैध बिजली कनेक्शन जोड़ने के लिए उतारा गया था. बच्चे की पहचान शिवा कुशवाहा के रूप में हुई है, जो एक मजदूर का बेटा है. यह पूरी घटना CCTV में भी कैद हुई है.
CCTV में कैद हुई घटना
यह पूरी घटना CCTV में कैद हुई है, जिसका वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक बच्चे को नाले में उतरा जा रहा है.
मध्य प्रदेश | ग्वालियर में 8 साल के बच्चे को करंट लगने से हुई मौत, घटना CCTV में कैद #MadhyaPradesh #Gwalior #MPNews #viralvideo pic.twitter.com/kfoO091Og5
— Vistaar News (@VistaarNews) June 6, 2025
दो लोग हिरासत में
बच्चे को नाले में उतारने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें टेंट-DJ संचालक हेमंत और मनोज जाटव शामिल हैं. दोनों के मुरार थाना पुलिस ने हिरासत में लिया है. बच्चे के शव के पोस्टमार्टम के बाद दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा.
परिजनों का फूटा गुस्सा
इस पूरे मामले को लेकर परिजनों का गुस्सा फूटा है. वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.