शिलांग में 2 से 2.30 बजे के बीच राजा और सोनम के साथ क्या हुआ? इंदौर के कपल की लास्ट GPS लोकेशन आई सामने
राजा-सोनम रघुवंशी (फाइल इमेज)
Indore Couple Missing: इंदौर से हनीमून मनाने के लिए मेघालय के शिलांग गए ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी का मामला अब एक थ्रिलर बन गया है. राजा रघुवंशी का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है, लेकिन 13 दिन बीतने के बाद भी अब तक सोनम का कोई सुराग नहीं मिला है. शिलांग पुलिस को मामले की जांच के दौरान कपल की स्कूटी की लास्ट लोकेशन मिली है.
कपल ने किराए पर स्कूटी ली थी, जिसकी आखिरी लोकेशन शिलांग के ओसरा हिल्स के पास मिली है. इस लोकेशन से कुछ ही दूरी पर बांग्लादेश की सीमा है, जिसके बाद पूरा मामला पेचीदा हो गया है.
दोपहर 2 से 2.30 के बीच क्या हुआ?
पुलिस को कपल की आखिरी GPS लोकेशन दोपहर 2 बजे मिली है. दोपहर 12:37 बजे सोनम ने 2 मिनिट के लिए अपनी सास से बात की थी. इसके बाद 1:13 बजे राजा ने अपनी मां से बातचीत करते हुए पहाड़ी से लौटने की बात बताई. GPS के मुताबिक दोपहर 2 बजे कपल की स्कूटी जीरो स्पीड हुई थी.
इसके बाद 2 से 2.30 बजे के बीच बदमाशों ने कपल के साथ वारदात को अंजाम दिया. माना जा रहा है कि बदमाशों ने सोनम और राजा की रेकी की थी. आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने राजा की हत्या कर शव को फेंका और सोनम का अपहरण कर लिया.
बांग्लादेश बॉर्डर का कनेक्शन
राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने मीडिया से बातचीत में चौंकाने वाला दावा किया है. उन्होंने कहा- ‘हमें सुनने में आया है कि इस इलाके में घूमने आने वाले जोड़ों की महिलाओं को अगवा कर बांग्लादेश ले जाया जाता है.’ यह आशंका तब और गहरी हो गई, जब राजा का शव शिलांग के पास एक गहरी खाई में मिला, जबकि सोनम का कोई सुराग नहीं है.
SIT का गठन
मेघालय पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया है. पुलिस ने 21 मई के CCTV फुटेज बरामद किए, जिसमें राजा और सोनम एक होटल के रिसेप्शन पर दिखाई दे रहे हैं. राजा के शव के पास एक महिला की शर्ट, स्मार्टवॉच और दवाइयों की स्ट्रिप भी मिली. हालांकि, सोनम का मोबाइल, गहने और अन्य सामान अब तक गायब है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से राजा की हत्या की पुष्टि हुई है, जिसमें पेड़ काटने वाले हथियार का इस्तेमाल हुआ.
परिवार ने की CBI जांच की मांग
राजा-सोनम रघुवंशी के परिजनों ने मेघालय पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए CBI जांच की मांग की है. उनका कहना है कि पुलिस ने होटल मैनेजर और स्थानीय गाइड से ठीक से पूछताछ नहीं की. वहीं, परिजनों को आशंका है कि सोनम जिंदा है.
पूरी टाइमलाइन समझिए
ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ 20 मई को हनीमून मनाने के लिए इंदौर से रवाना हुए थे. शिलांग तक सीधी फ्लाइट ना होने के कारण पहले इंदौर से बेंगलुरु गए, फिर बेंगलुरु से गुवाहाटी पहुंचे. 20 मई को कपल गुवाहाटी पहुंचा. जहां उन्होंने 51 शक्तिपीठों में से एक कामाख्या मंदिर में दर्शन किए.
इसके बाद 22 मई को शिलांग रवाना हुए. परिजनों ने बताया कि गुवाहाटी से शिलांग पहुंचने तक दोनों से संपर्क था, लेकिन 24 मई को कई संपर्क नहीं हुआ. दोनों की आखिरी लोकेशन शिलांग के पास ओसारा हिल्स पर मिली है. वहीं जो स्कूटी उन्होंने किराए पर ली थी वो लावारिस हालत में मिली थी. परिवार ने बताया कि राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी.