‘इधर-उधर के कयास…मोहन यादव ही मेरे मुख्यमंत्री’, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही दी ये बड़ी बात, जानें क्या है मामला
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और सीएम डॉ. मोहन यादव (फाइल तस्वीर)
Shivraj Singh Chouhan: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouha) शनिवार यानी 7 जून को मध्य प्रदेश के सीहोर (Sehore) दौरे पर थे. यहां उन्होंने 113 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) भी मौजूद थे. शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से संबंधों को लेकर मीडिया में चल रही अटकलबाजी को पूरी तरह खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि मोहन यादव मेरे मुख्यमंत्री है.
‘जनता की सेवा मेरा नैतिक और संवैधानिक कर्तव्य है’
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते जनता की सेवा मेरा नैतिक और संवैधानिक कर्तव्य है. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. मोहन यादव उनके मुख्यमंत्री हैं और वे उनके साथ पूरी तरह खड़े हैं. उन्होंने आगे कहा कि पार्टी जो काम देती है, मैं उसे पूजा मानकर करता हूं. हमारा धारणा स्पष्ट है, मोहन यादव मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं और उनकी कल्पनाशीलता एवं विकास की ललक प्रदेश को आगे बढ़ा रही है.
‘पार्टी का आदेश, मेरे लिए ब्रह्मवाक्य’
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पार्टी का आदेश मेरे लिए ब्रह्मवाक्य है. मीडिया में चल रही अटकलों को लेकर उन्होंने कहा कि मीडिया के मित्रों मैं आपसे कहना चाहता हूं कि इधर-उधर कोई कयास मत लगाना. मोहन यादव मेरे सीएम हैं और हम सभी उनके साथ खड़े हुए हैं. यह शिवराज का मार्ग है, इसमें ना दाएं है ना बाएं है.
उन्होंने आगे कहा कि कई बार इधर-उधर से खबरें आती हैं कि मैंने अपने क्षेत्र में पदयात्रा की. मेरा क्षेत्र मेरे लिए परिवार है. हम विकसित भारत के लिए बुधनी और क्षेत्र को एक मॉडल बनाने का काम करें.