दिल्ली में दिल दहलाने वाली वारदात, 9 साल की मासूम से हैवानियत के बाद हत्या, सूटकेस में मिला शव
प्रतीकात्मक तस्वीर
Delhi Crime: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एक बार फिर एक दुखद घटना की गवाह बनी है, जहां एक 9 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यह घटना शनिवार रात उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र के नेहरू विहार इलाके में हुई. बच्ची का शव उसके पड़ोस के एक बंद मकान से एक सूटकेस के अंदर मिला है.
रात 8 बजे मिला शव
शनिवार की शाम, नेहरू विहार का माहौल आम दिनों की तरह था. बच्चे गलियों में खेल रहे थे और परिवार अपने घरों में व्यस्त थे. इसी बीच, एक 9 साल की बच्ची, जो अपने घर के आसपास खेल रही थी, अचानक गायब हो गई. उसकी मां ने पहले तो सोचा कि शायद वह पड़ोस में किसी दोस्त के घर चली गई होगी. लेकिन जब काफी देर तक वह नहीं लौटी, तो परिवार की बेचैनी बढ़ने लगी. बच्ची के पिता और रिश्तेदारों ने आसपास के घरों, गलियों और पार्कों में उसकी तलाश शुरू की. घंटों की खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई पता नहीं चला, तो परिवार का डर और गहरा हो गया. रात के करीब 8 बजे बच्ची के पिता को पास के एक खाली मकान से कुछ संदिग्ध हरकत की आशंका हुई.
सूटकेस में छिपा भयावह सच
पिता ने हिम्मत जुटाकर उस बंद मकान का दरवाजा खटखटाया, फिर ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए. अंधेरे कमरे में एक पुराना, धूल भरा सूटकेस पड़ा था, जो थोड़ा खुला हुआ था. जैसे ही उन्होंने उसे खोलकर देखा, उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. सूटकेस में उनकी अपनी बेटी का नन्हा शरीर ठूंसा हुआ था. बच्ची के चेहरे पर गहरे जख्म थे, और उसका शरीर बेजान पड़ा था. परिजन उसे तुरंत उठाकर पास के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्ची के शरीर पर चोटों के निशान और उसकी हालत देखकर डॉक्टर भी सन्न रह गए. प्रारंभिक जांच में पता चला कि बच्ची के साथ रेप किया गया था, और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई.
यह भी पढ़ें: ‘खेल’ और ‘सियासत’ की नई पारी! रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई आज, लखनऊ में 300 VIP गेस्ट के लिए की गई है खास तैयारी
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुरु तेग बहादुर अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है. बच्ची के पिता की शिकायत पर दयालपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कई टीमें गठित की हैं और आरोपी की तलाश में जुट गई है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपी की पहचान की जा सके और उसे जल्द से जल्द पकड़ा जा सके. शुरुआती आशंका है कि बच्ची के साथ यह जघन्य वारदात कहीं और की गई और बाद में उसके शव को इस बंद मकान में ठिकाने लगाया गया.
पुलिस यह भी मान रही है कि इस अपराध को किसी ऐसे व्यक्ति ने अंजाम दिया होगा, जिसे बच्ची जानती थी, और पहचान उजागर होने के डर से उसने बच्ची की गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले में कोई ठोस जानकारी सामने आएगी.