‘मेरे पास कोई रास्ता नहीं बचा…’, पत्नी के मायके जाने से परेशान पति ने बनाया Video, फिर ट्रेन के सामने कूदकर दी जान

CG News: न्यायधानी बिलासपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां पत्नी के मायके जाने से परेशान पति ने ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जान दे दी.
CG News

मृतक

CG News: न्यायधानी बिलासपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां पत्नी के मायके जाने से परेशान पति ने ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जान दे दी. सुसाइड करने के पहले युवक ने एक वीडियो यू-ट्यूब में पोस्ट किया है. इस वीडियो में उसने अपनी पत्नी और ससुराल वालों को जिम्मेदार ठहराया है.

पत्नी के मायके जाने से परेशान पति ने दी जान

युवक का नाम आनंद देवांगन है, जो बिलासपुर के सिरगिट्टी थानाक्षेत्र का रहने वाला है. युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. सुसाइड करने के पहले युवक ने एक वीडियो यू-ट्यूब में पोस्ट किया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- अबूझमाड़ में चावल खाने से एक ही परिवार के 8 लोग बीमार, सभी का अस्पताल में इलाज जारी

मेरे पास कोई रास्ता नहीं बचा…

युवक ने सुसाइड करने के पहले अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. जिसमें उसे कहा कि- हेलो दोस्तों… मेरा नाम आनंद देवांगन है. आज मैं जान देने वाला हूं. उससे पहले वीडियो बना रहा हूं. इसके पीछे बहुत बड़ी वजह से. मेरी पत्नी मुझे छोड़कर चली गई है. हमारी शादी 27 नवंबर 2024 को हुई थी. 25 मार्च 2025 को वो चली गई. हमे 4 महीने भी पूरे नहीं हुए थे.

ये भी पढ़ें- अबूझमाड़ में चावल खाने से एक ही परिवार के 8 लोग बीमार, सभी का अस्पताल में इलाज जारी

पत्नी और ससुरालवालों को ठहराया जिम्मेदार

इस वीडियो में युवक ने पत्नी के मायके जाने के बाद वकीलों से सलाह लेने की भी बात कही, लेकिन सब जगह से उसे ये सलाह मिली कि ‘कोर्ट में महिला का पक्ष ज्यादा मजबूत होता है’. उसने कहा कि अब मेरे पास कोई रास्ता नहीं बचा है. आनंद ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है.

ज़रूर पढ़ें