Vistaar Shiksha Samman: 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को किया जाएगा सम्मानित, कैबिनेट मंत्री राव उदय प्रताप सिंह होंगे कार्यक्रम में शामिल
शिक्षा सम्मान 2025: स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को करेंगे सम्मानित
Vistaar Shiksha Samman: किसी भी विद्यार्थी का सपना होता है कि अपने स्कूल, जिला और राज्य में टॉप करें. अपने माता-पिता के साथ अपने शहर और विद्यालय का नाम रोशन करें. जब इन्हीं मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जाता है तो खुशियां दोगुनी हो जाती हैं. भोपाल में विस्तार न्यूज़ बुधवार यानी 11 जून को मध्य प्रदेश के 10वीं और 12वीं टॉपर्स को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम विस्तार शिक्षा सम्मान 2025 समारोह आयोजित करने जा रहा है. राज्य के अलग-अलग जिलों से होनहार छात्र-छात्राएं विस्तार शिक्षा सम्मान समारोह के मंच पर सम्मानित किए जाएंगे.
समारोह में शिक्षा मंत्री होंगे शामिल
विस्तार न्यूज़ के शिक्षा सम्मान 2025 समारोह में मध्य प्रदेश सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह शामिल होंगे. बोर्ड परीक्षाओं 10वीं और 12वीं कक्षा में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को राज्य शिक्षा मंत्री सम्मानित करेंगे. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग भी शामिल होंगे. यह समारोह का अपेक्स भवन (अपेक्स बैंक कैंपस), न्यू मार्केट में बुधवार यानी 11 जून को आयोजित किया जाएगा.
शिक्षा का अभियान, प्रतिभा का सम्मान
शिक्षा के अभियान को मिशन बनाते हुए, प्रतिभा का सम्मान किया जाएगा. होनहार छात्रों के सपनों को नई उड़ान देने के लिए और हुनर को सम्मानित करने के लिए विस्तार न्यूज़ शिक्षा सम्मान 2025 के माध्यम से टॉपर्स को सम्मानित किया जाएगा. विस्तार न्यूज़ के ग्रुप एडिटर ब्रजेश राजपूत और एडिटर-इन-चीफ ज्ञानेंद्र तिवारी मेधावी बच्चों और मेहमानों से प्रदेश में शिक्षा की व्यवस्था को लेकर बातचीत करेंगे. वहीं शिक्षा के क्षेत्र में अूल्य योगदान देने वाले संस्थानों को भी सम्मानित किया जाएगा.