MP News: संविदा कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! इस दिन से आएगा बढ़ा हुआ वेतन, आदेश जारी
MP News: मध्यप्रदेश सरकार ने अपने लाखों संविदा कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है, सरकार ने हाल ही में घोषणा की थी कि प्रदेश में कार्यरत संविदा कर्मियों के वेतन में 2.94% की वृद्धि की जाएगी. यह नई वेतन वृद्धि 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी.
संविदा कर्मचारियों का बढ़ा वेतन
वित्त विभाग ने संविदा अधिकारी-कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी के आदेश जारी कर दिए हैं. कर्मचारियों को 300 से 1500 रुपये तक बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा. हालांकि इस वेतन बढ़ोतरी के बाद भी संविदा संगठनों में काफी नाराजगी है. उनकी मुख्य मांग नियमित कर्मचारियों के बराबर महंगाई भत्ता (DA) देने की है, क्योंकि पिछली संविदा नीति 2018 में महंगाई भत्ता और वेतन वृद्धि दोनों का प्रावधान था.
वहीं मौजूदा हालात की वजह से संविदा कर्मचारियों को हर महीने ₹2000 से ₹8000 का आर्थिक नुकसान हो रहा है. सामान्य प्रशासन विभाग ने 22 जुलाई 2023 को नई संविदा नीति जारी की थी, जिसके बाद यह आदेश आया है.
ये भी पढ़ें- इस दिन आएगी लाडली बहना योजना की 25वीं किस्त, CM मोहन यादव महिलाओं के खाते में डालेंगे पैसे

ये भी पढ़ें- क्या होता है ब्लैक बॉक्स? जिसके मिलने से खुलेगा अहमदाबाद प्लेन क्रैश का राज!
1 अप्रैल से कर्मचारियों को मिलेगा बढ़ हुआ वेतन
बता दें कि सामान्य प्रशासन विभाग के 22 जुलाई 2023 के सर्कुलर के आधार पर उपभोक्ता मूल्य सूचकांक की रिपोर्ट पर यह वृद्धि तय की गई है, जो कि 2.94 प्रतिशत है. इसके अनुसार हर अधिकारी और कर्मचारी को 31 मार्च 2025 की स्थिति में मिल रहे वेतन में 2.96 प्रतिशत बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा. यह वृद्धि 1 अप्रैल 2025 से बढ़ी हुई मानी जाएगी.