MP में एक और भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा! फॉरेस्ट गार्ड एग्जाम में गड़बड़ी की आशंका, 113 उम्मीदवारों का रिजल्ट होल्ड

MP News: मध्य प्रदेश में पुलिस आरक्षक भर्ती के बाद अब फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका जताई गई है. मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने 113 उम्मीदवारों का रिजल्ट होल्ड कर दिया है.
mp_forest_guard

प्रतीकात्मक चित्र

MP News: मध्य प्रदेश में एक और भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. MP पुलिस आरक्षक भर्ती में सामने आए फर्जीवाड़े की जांच अब फॉरेस्ट गार्ड भर्ती तक पहुंच गई है. जांच के दौरान मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) को फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में भी अनियमितताओं के संकेत मिले हैं. कुछ असामान्य पैटर्न पकड़े जाने के बाद मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने 113 सफल उम्मीदवारों के रिजल्ट को होल्ड कर दिया है.

1670 पदों के लिए हुई थी भर्ती परीक्षा

साल 2022 में वन विभाग ने 1670 वन रक्षक और क्षेत्र रक्षक (कार्यपालिक) पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी. 25 मई से 20 जून 2023 तक ऑनलाइन परीक्षा आयोजित हुई, जिसमें लगभग एक लाख उम्मीदवार शामिल हुए. अंतिम परिणाम 13 दिसंबर 2024 को घोषित किया गया.

नियुक्ति की स्थिति

ESB ने अब तक वन विभाग को 1340 उम्मीदवारों की सूची सौंपी है, जिनमें से 1173 उम्मीदवारों की नियुक्ति हो चुकी है. वहीं, 167 उम्मीदवार नियुक्ति के लिए अब तक शामिल नहीं हुए, जिसके कारण उनका सत्यापन भी लंबित है. इसके अलावा ESB ने 113 उम्मीदवारों के चयन पर होल्ड लगा दिया है.

ये भी पढ़ें- दोस्त राज ने किया सोनम को बेनकाब! कहा- ‘शादी से खुश नहीं थी, वीडियो कॉल पर भी नहीं करती थी बात’

फर्जीवाड़े की आशंका

अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (APCCF) कमलिका मोहंता ने बताया कि ESB ने 113 उम्मीदवारों का रिजल्ट रोके जाने का कोई स्पष्ट कारण नहीं दिया है. वहीं, ESB के डायरेक्टर साकेत मालवीय ने कहा कि जहां परिणाम में असामान्य पैटर्न दिखाई देते हैं, वहां रिजल्ट को होल्ड कर विस्तृत जांच की जाती है. जांच पूरी होने और संतुष्ट होने के बाद ही अंतिम परिणाम जारी किया जाता है.

ये भी पढ़ें- बालाघाट में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन महिला समेत 4 इनामी नक्सली ढेर

आरक्षण विवाद के कारण 267 रिजल्ट होल्ड

इसके अलावा 267 उम्मीदवारों का रिजल्ट हाई कोर्ट में चल रहे 27% OBC आरक्षण विवाद के कारण रोका गया है. कोर्ट के निर्देशानुसार, कुल पदों का 13% परिणाम होल्ड करना अनिवार्य है. हालांकि, 113 उम्मीदवारों के रिजल्ट को रोके जाने का कारण अभी अस्पष्ट है. यह मामला अब गहन जांच के दायरे में है और जांच पूरी होने तक प्रभावित उम्मीदवारों को इंतजार करना होगा.

ज़रूर पढ़ें