MP News: धार में मां ने बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी, 3 साल से मायके में रह ही थी महिला; पिता के साथ घर वापस लाने पहुंचा था
धार में मां ने बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी.
MP Crime News: मध्य प्रदेश के धार जिले में एक मां ने अपने जवान बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. महिला 3 साल से मायके में रह रही थी. इकेश (18) अपने पिता और अन्य रिश्तेदारों के साथ अपनी मां ईडी बाई को मनाने पहुंचा था. तभी मां-बेटे के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इस दौरान गांव का ही एक व्यक्ति दीवान सिंह भी मौजूद था. ईडी बाई ने दीवान सिंह का तमंचा निकालकर अपने बेटे को गोली मार दी. वहीं घटना के बाद आरोपी ईडी बाई और दीवान सिंह दोनों मौके से फरार हो गए.
विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला
घटना गंधवानी के बाग थाना क्षेत्र के टकारी गांव की है. ईडी बाई अपने पति से अलग होकर अपने मायके में 3-4 साल से रह रही थी. शनिवार को ईडी बाई का बटेा इकेश अपने पिता करण सिंह चौगड़ के साथ मां को मनाने पहुंचा था. ईडी बाई ने घर वापस जाने से मना कर दिया. इसके बाद ईडी बाई और इकेश के बीच कहासुनी हो गई. ईडी बाई को इतना गुस्सा आया कि उसने अपने जवान बेटे को गोली मार दी.
पुलिस ने मामला दर्ज किया
हत्या के बाद गांव में सभी लोग इकट्ठा हो गए. इसके बाद पिता करण सिंह ने पुलिस को फोन करके सूचना दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही आरोपी मां ईडी बाई और दीवान सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 103(1), 1(5), 25(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढे़ं: Video: कूनो नेशनल पार्क के 5 चीते मुरैना पहुंचे, खुले में रोड क्रॉस करते दिखाई दिए, ग्रामीणों में दहशत