MP: कांग्रेस विधायक ने खुले मंच से की RSS की तारीफ; BJP ने कहा- राहुल गांधी अब नींद से जाग जाइए, आप संघ को रात-दिन कोसते हैं
कांग्रेस विधायक भैरो सिंह परिहार ने खुले मंच से RSS की तराफ की.
Congress MLA praised RSS: मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक भैरो सिंह परिहार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तारीफ की है. आगर-मालवा की सुसनेर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक भैरो सिंह का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें उन्होंने खुले मंच से कहा, ‘मैं कांग्रेस में होते हुए भी संघ से जुड़ा हुआ हूं.’ वहीं कांग्रेस विधायक के बयान को लेकर BJP ने तंज कसा है. BJP ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- राहुल गांधी अब नींद से जागिए और अपनी पार्टी में स्लीपर सेल और ‘घोड़े’ मत ढूंढिए.’
मध्यप्रदेश के सुसनेर सीट से कांग्रेस के विधायक भैरो सिंह परिहार बोल रहे हैं कि,कांग्रेस का विधायक होते हुए भी मैं संघ से जुड़ा हुआ हूँ।इधर राहुल गांधी अपनी पार्टी में स्लीपर सेल, बारात, रेस और लँगड़े घोड़ों की तलाश कर रहे हैं। pic.twitter.com/LUUILxrWpL
— Aadesh Rawal (@AadeshRawal) June 15, 2025
10 दिन पुराना बताया जा रहा है वीडियो
वीडियो में आगर मालवा की सुसनेर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक भैरो सिंह RSS की तारीफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो 10 दिन पुराना बताया जा रहा है, जब भैरो सिंह परिहार आगर मालवा में आयोजित राजपूत महासभा के एक कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मान सिंह ठीकरिया से कहा कि आप भी संघ से जुड़े हुए हैं. मैं आपका सम्मान करता हूं. मैं भी संघ से जुड़ा हुआ हूं.
लंगड़े घोड़े रिटायर किए जाएंगे’
3 जून को राहुल गांधी भोपाल दौरे पर थे. जहां उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक की. संगठन की मीटिंग राहुल गांधी ने कहा था कि तीन तरह के घोड़े होते हैं. एक होता है बारात का घोड़ा, दूसरा होता है रेस का घोड़ा और तीसरा होता है लंगड़ा घोड़ा. हमें बारात वाले घोड़े को बारात में, रेस वाले घोड़े को रेस में और लंगड़े घोड़े को रिटायर किए जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि लंगड़े घोड़ों को बाकी घोड़ों के लिए परेशानी खड़ी नहीं करनी चाहिए. अगर वे ऐसा करते हैं तो उन पर पार्टी की ओर से कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: ‘तुरंत तेहरान छोड़ें’, भारत ने ईरान को हाई रिस्क जोन घोषित किया; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी