Bhopal Metro: इस दिन से भोपाल को मिल सकती है मेट्रो की सौगात, PM मोदी करेंगे उद्घाटन

Bhopal Metro: भोपाल को जल्द ही मेट्रो ट्रेन की सौगात मिल सकती है. सितंबर या अक्टूबर के महीने में पीएम मोदी उद्घाटन कर सकते हैं. कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि उन्होंने पीएम से कार्यक्रम के लिए समय मांगा है
Bhopal Metro (file photo)

भोपाल मेट्रो (फाइल तस्वीर)

Bhopal Metro: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 31 मई को इंदौर को बड़ी सौगात देते हुए, मेट्रो ट्रेन के पहले चरण का शुभारंभ किया था. जल्द ही मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को भी मेट्रो की सौगात मिलने वाली है. सितंबर या अक्टूबर के महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल मेट्रो का उद्घाटन कर सकते हैं. इसके साथ ही भोपाल भी मेट्रो ट्रेन वाला शहर बन जाएगा.

प्रधानमंत्री मोदी से मांगा गया समय

मध्य प्रदेश कैबिनेट की बैठक मंगलवार को हुई. मंत्रि-परिषद बैठक के निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि माननीय पीएम नरेंद्र मोदी से भोपाल मेट्रो के उद्घाटन के लिए समय मांगा है. सितंबर या अक्तूबर में शुभारंभ हो सकता है. उन्होंने कहा कि भोपाल मेट्रो का कार्य तेजी से चल रहा है.

जन्मदिन पर पीएम दे सकते हैं सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन हर साल 17 सितंबर को आता है. पीएम अपने जन्मदिन के मौके पर मेट्रो ट्रेन के प्रथम चरण का शुभारंभ कर सकते हैं. इससे भी पीएम मोदी ने अपने जन्मदिन पर कूनो पालपुर नेशनल पार्क में अफ्रीका से लाए चीते छोड़े थे.

पहली बार 2023 में ट्रायल हुआ

सुभाषनगर और रानी कमलापति के बीच में पहली बार ट्रायल रन हुआ था. यह ट्रायल 3 अक्टूबर 2023 को पहली बार हुआ था. तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुभाषनगर से रानी कमलापति स्टेशन तक मेट्रो में सफर किया था. इसके बाद कई दिनों तक टेस्टिंग होती रही. इसमें मेट्रो पास हो गई. भोपाल मेट्रो से जुड़े अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि मेट्रो हर स्टेशन पर 2-2 मिनट के लिए रुकेगी. भोपाल में मेट्रो का पहला रूट एम्स से करोंद तक लगभग 16 किलोमीटर लंबा है.

ये भी पढ़ें: MP के सिंगरौली में आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत, तेज बारिश भी बनी आफ़त

राजा भोज मेट्रो के नाम से जानी जाएगी

भोपाल मेट्रो को राजा भोज मेट्रो के नाम से जाना जाएगा. इसे साल 2008 में मंजूरी मिली थी. अभी दो लाइन ऑरेंज और ब्लू को मंजूरी मिली है. ऑरेंज लाइन पर काम जारी है, इसमें कुल 8 स्टेशन हैं. दोनों लाइन को मिलाकर लागत 8 हजार करोड़ रुपये होगी.

ज़रूर पढ़ें