Chhattisgarh के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे अमित शाह, नक्सल मुद्दों पर करेंगे बड़ी बैठक

CG News: गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के 2 दिवसीय दौरे पर आ रहे है. जिसमें 22 और 23 जून को प्रदेश में रहेंगे. इस दौरान वो नक्सल मुद्दों पर बड़ी बैठक भी करेंगे.
Amit Shah

अमित शाह

CG News: गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के 2 दिवसीय दौरे पर आ रहे है. जिसमें 22 और 23 जून को प्रदेश में रहेंगे. इस दौरान अमित शाह कैंपों में जाकर जवानों से भी मुलाकात करेंगे और नक्सल मुद्दों पर बड़ी बैठक भी लेंगे. इसे लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा ने जानकारी दी.

छत्तीसगढ़ आएंगे अमित शाह

गृहमंत्री 22 और 23 जून को छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे. वे 22 जून की शाम रायपुर पहुंचेंगे और भाजपा प्रदेश कार्यालय में रात्रि विश्राम करेंगे. इस दौरे के दौरान अमित शाह छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों की स्थिति पर उच्च स्तरीय बैठक करेंगे.

ये भी पढ़ें- Weather Update: एमपी-छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, यूपी पहुंचा मानसून, जानिए आपके राज्य के मौसम का हाल

नक्सल मुद्दे पर लेंगे बड़ी बैठक

अमित शाह की बैठक में सीआरपीएफ, बीएसएफ और आईटीबीपी जैसे केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के शीर्ष अधिकारी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा, शाह हाल ही में सुकमा में शहीद हुए एडिशनल एसपी आकाश राव गिरीपुंजे को श्रद्धांजलि देने उनके घर भी जा सकते हैं, हालांकि अभी उनके दौरे का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है.

अमित शाह भाजपा के संगठनात्मक मामलों की भी समीक्षा कर सकते हैं. वे विधायकों और पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ भी बैठक कर सकते हैं. इसके जरिए आगामी राजनीतिक रणनीतियों पर चर्चा और प्रदेश संगठन को दिशा देने की संभावना है.

ज़रूर पढ़ें