Weather Update: एमपी-छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, यूपी पहुंचा मानसून, जानिए आपके राज्य के मौसम का हाल

Weather Update: उत्तर प्रदेश को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. मानसून ने सोनभद्र के रास्ते प्रदेश में दस्तक दी है. पूरे देश में मानसून एक्टिव है. भारतीय मौसम विभाग ने एमपी, यूपी, बिहार, छत्तीसगढ़ समेत 15 राज्य में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है
Monsoon

प्रतीकात्मक तस्वीर

Weather Update: मानसून ने अब रफ्तार पकड़ ली है, बुधवार को मानसून ने सोनभद्र के रास्ते उत्तर प्रदेश में दस्तक दी. केवल 3 दिनों में मानसून मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, झारखंड और बिहार समेत 6 राज्यों में पहुंच गया है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल समेत 10 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

दिल्ली-NCR में बारिश का यलो अलर्ट

मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR रीजन में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी. IMD के अनुसार 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बारिश का दौर 23 जून तक जारी रहने की उम्मीद है. दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. मानसून की बात करें तो अगले 48 घंटे में पहुंचने की उम्मीद है.

उत्तर प्रदेश पहुंचा मानसून

उमस भरी गर्मी का सामना कर रहे उत्तर प्रदेश के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. मानसून ने सोनभद्र के रास्ते राज्य में दस्तक दी है. पूर्वी हिस्से के मऊ, बलिया और गाजीपुर समेत आसापास के शहरों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और पश्चिम हिस्से में यलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने प्रयागराज, प्रतापगढ़, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बांदा, फतेहपुर, गाजीपुर, महाराजगंज समेत 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. बुधवार को राज्य का अधिकतम तापमान उरई और बांदा में 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

बिहार के 25 जिलों में जोरदार बारिश

मानसून बिहार के सभी जिलों में पहुंच चुका है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 25 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. बुधवार को गया में सबसे ज्यादा 105 मिमी बारिश हुई. इसके अलावा औरंगाबाद, नालंदा, लखीसराय और बांका में झमाझम बारिश हुई.

मध्य प्रदेश में बारिश का ऑरेंज अलर्ट

मध्य प्रदेश के भिंड जिले को छोड़कर मानसून प्रदेश के सभी जिलों में पहुंच चुका है. पूरे प्रदेश में बारिश का सिस्टम एक्टिव होने के बाद औसम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. बुधवार को मंदसौर, रतलाम, बड़वानी, धार, इंदौर और उज्जैन समेत कई जिलों में तेज बारिश दर्ज की गई. अगले 24 घंटे की बात करें तो श्योपुर, गुना, मुरैना में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. भोपाल, जबलपुर, इंदौर और उज्जैन संभाग में तेज बारिश की संभावना जताई गई है. प्रदेश का अधिकतम तापमान टीकमगढ़ में 38.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

ये भी पढ़ें: PM मोदी की ट्रंप से बातचीत पर जयराम रमेश ने ऐसा क्या बोल दिया जो बाद में मांगनी पड़ी माफी?

छत्तीसगढ़ के 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर से एक्टिव हो गया है. IMD ने भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राज्य के 19 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, अंबिकापुर में तेज बारिश की संभावना जताई गई है. प्रदेश का सबसे ज्यादा तापमान दुर्ग में 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ज़रूर पढ़ें