अब गांव में ही बनेगा पासपोर्ट, भोपाल में लॉन्च हुई मोबाइल वैन सेवा
मोबाइल पासपोर्ट वैन सर्विस
Mobile Passport Van Service: भारत के ग्रामीण इलाकों में अब पासपोर्ट बनवाना पहले की तरह मुश्किल नहीं रहेगा. भोपाल में एक नई और अनोखी पहल की जा रही है, जिसके तहत एक मोबाइल पासपोर्ट सेवा वैन लॉन्च की गई. यह वैन उन लोगों के लिए एक वरदान साबित होगी जो दूर-दराज के गांवों में रहते हैं और पासपोर्ट बनवाने के लिए शहरों में आना उनके लिए समय, पैसा और संसाधनों का एक बड़ा सवाल बन जाता है.
क्या है मोबाइल पासपोर्ट सेवा वैन?
यह वैन एक चलती-फिरती पासपोर्ट सेवा केंद्र की तरह काम करती है. यानी इसमें वो सभी सुविधाएं होंगी, जो आम तौर पर एक स्थायी पासपोर्ट सेवा केंद्र में मिलती हैं. इस वैन को खासतौर पर इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि यह ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को पासपोर्ट आवेदन की पूरी प्रक्रिया पूरी करने में मदद कर सके.
वैन में मिलेंगी ये आधुनिक सुविधाएं –
- बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन –
आपकी उंगलियों के निशान और आंखों की स्कैनिंग वैन में ही की जाएगी, जिससे आपको किसी और जगह जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. - डॉक्यूमेंट स्कैनिंग–
आपके पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्मतिथि आदि जैसे दस्तावेज़ इस वैन में ही स्कैन कर लिए जाएंगे. इससे कागजी काम भी तुरंत हो जाएगा.और बार-बार भटकने की जरूरत नहीं होगी. - फोटो कैप्चर– अगर आप अपनी पासपोर्ट साइज फोटो लाना भूल गए हैं, तो कोई समस्या नहीं है.आपकी पासपोर्ट के लिए जरूरी फोटो इस वैन में ही क्लिक कर ली जाएगी.
- वेरिफिकेशन– आवश्यक दस्तावेज़ों की जांच और प्राथमिक सत्यापन कम समय में वैन में ही पूरा हो जाएगा.
ग्रामीणों को क्या होगा फायदा?
इस सेवा के शुरू होने से गांव में रहने वाले लोगों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी. अब उन्हें पासपोर्ट बनवाने के लिए बड़े शहरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. न लंबी लाइन, न ऑफिस की छुट्टी लेने की टेंशन और न ही ट्रैवल का खर्च.
समय की बचत– पास के ही गांव में वैन आने से पासपोर्ट की प्रक्रिया कुछ ही घंटों में शुरू हो सकेगी. जिससे ग्रामीणों का काफी समय बच पाएगा.
पैसे की बचत – वैन के गांव-गांव तक पहुंचने पर जो गांव वालों शहर जाने के लिए आने-जाने का किराया, खाने-पीने और रहने का खर्च होता था, उसमें बचत होगी.
डिजिटल और तेज़ सेवा – मोबाइल वैन में सब कुछ डिजिटल तरीके से होगा, जिससे काम जल्दी और पारदर्शी तरीके से होगा.