MP: मंडी में अनाज खरीदने के लिए व्यापारी आपस में भिड़े, दमोह में एक-दूसरे को जमकर पीटा, Video
दमोह कृषि उपज मंडी में अनाज की बोली लगाने को लेकर व्यापारियों में मारपीट हो गई.
Input- अर्पित बड़कुल
Damoh Viral Video: मध्य प्रदेश के दमोह में कृषि उपज मंडी में अनाज की बोली लगाने को लेकर व्यापारी आपस में भिड़ गए. इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे के साथ जमकर मारपीट की. घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें दोनों व्यापारी एक-दूसरे को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं.
मध्य प्रदेश | मंडी में अनाज की बोली लगाने के लिए व्यापारी आपस में भिड़े, एक-दूसरे को चप्पलों से पीटा#MadhyaPradesh #fightingvideos #BreakingNews pic.twitter.com/ND97RaNo3q
— Vistaar News (@VistaarNews) June 21, 2025
अनाज की बोली लगाने को लेकर शुरू हुआ विवाद
पूरा मामला सागर नाका चौकी इलाके का है. जहां दमोह कृषि उपज मंडी में व्यापारी किसानों का अनाज खरीदने आए थे. लेकिन अनाज की बोली लगाने को लेकर उनमें विवाद शुरू हो गया. इसके बाद बात इतनी बढ़ी की मारपीट की नौबत आ गई. देखते-देखते ही एक-दूसरे को चप्पलों से पीटने लगे. हालांकि इस बीच अन्य मौके पर मौजूद अन्य व्यापारियों ने दोनों पक्षों को अलग करवाया.
ये भी पढ़ें: MP: उज्जैन में 11वीं के छात्र ने बाबा महाकाल की 111 आकृतियां बनाई, वर्ल्डवाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज