मिसाइल हमलों से दहल रहे Israel के हाइफा शहर में फंसी MP की बेटी, परिजनों ने सरकार से लगाई मदद की गुहार
मध्य प्रदेश की बेटी युद्ध के बीच इजरायल के हाइफा शहर में फंसी.
Madhya Pradesh’s Daughter Stuck In Israel War: इजराइल युद्ध के चलते नर्मदापुरम में रहने वाले अहिरवार परिवार की नींद उड़ गई है. ओम प्रकाश अहिरवार की बेटी प्रतिभा अहिरवार 2021 से इजराइल के हाइफा शहर में PhD की पढ़ाई कर रही है. इन दिनों हाइफा शहर के हालात बेहद खराब हैं प्रतिभा ने अपने परिजनों को बताया है कि हाइफा में भी लगातार मिसाइल अटैक हो रहे हैं और उनसे बचने के लिए बंकरो का सहारा लेना पड़ रहा है. हाइफा शहर से डारेक्ट इण्डिया फ्लाइट नहीं होने के कारण प्रतिभा वापस अपने देश नहीं आ पा रही हैं. आगे क्या होगा अहिरवार परिवार को नहीं मालूम है.
बेटी की वापसी के लिए सरकार से लगाई गुहार
प्रतिभा अहिरवार के पिता ओम प्रकाश अहिरवार भी सेना से रिटायर हैं और कारगिल युद्ध में भाग ले चुके हैं. प्रतिभा के परिजनों ने बताया कि पिछले समय भी युद्ध की स्थिति में प्रतिभा स्पेशल फ्लाइट से इंडिया वापस लौटी थी. मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए परिवार के लोग केंद्र सरकार से उम्मीद कर रहे हैं कि पिछले समय की तरह इजराइल में पढ़ाई करे बच्चों को सरकार स्पेशल फ्लाइट के माध्यम से अपने वतन बुलवाएगी. चिंता से परिजनों का बुरा हाल है. बस दिनभर टेलीविजन के माध्यम से युद्ध पर नजर बनाये हुए चिंता में डूबे हैं. प्रतिभा ने परिजनों को बताया है कि मोबाईल पर मैसेज देखकर और सायरन की आबाज सुनते ही बिल्डिंग के पास बने सेफ हॉउस बंकर में शरण लेना पड़ रही है. हाइफा शहर में सब कुछ बंद हो चुका है लगातार मिसाइल अटेक हो रहे हैं.
‘बेटी हमको दिलासा देती है कि वह सुरक्षित है’
प्रतिभा की मां मीना अहिरवार ने बताया, ‘कोई साधन नहीं है कि वहां से बच्चे वापस भारत आ जाएं. बेटी से पूछो तो हम लोगों को दिलासा देने के लिए कहती है कि सुरक्षित हैं. लेकिन इजरायल के हालात ठीक नहीं हैं. मिसाइल कहां गिरेगी ये किसी को नहीं पता. 2 साल पहले भी हालात खराब हुए थे. तब सरकार ने स्पेशल फ्लाइट से उन्हें वापस बुलाया था. हम लोग भारत सरकार से गुजारिश करते हैं कि बच्चों को वापस बुलाएं. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि सभी बच्चे सुरक्षित रहें.’
ये भी पढ़ें: 4 राज्यों के 5 विधानसभा उपचुनाव; AAP का 2 सीटों पर कब्जा, पंजाब के बाद गुजरात में भी जीत, भाजपा के खाते में एक सीट