MP में मूंग और उड़द की खरीद PSS के तहत होगी, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया ऐलान

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'यह बहुत जरूरी है कि खरीद सही तरीके से हो. किसानों से सीधे खरीद से ही बिचौलियों की सक्रियता कम होगी और लाभ सही मायनों में किसान तक पहुंच पाएगा.'
Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan held a virtual meeting in Delhi.

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री के साथ वर्चुअल मीटिंग की.

Procurement of moong and urad in MP: मध्य प्रदेश में मूंग और उड़द की खरीद मूल्य समर्थन योजना(PSS) के तहत होगी. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को इसका ऐलान किया है. नई दिल्ली में हुई बैठक में शिवराज सिंह चौहान ने MP में मूंग और उड़द, जबकि उत्तर प्रदेश में उड़द को PSS के तहत खरीदने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जरूरत पड़ने पर खरीद केंद्रों को बढ़ा जाएगा.

MP और UP के कृषि मंत्रियों के साथ की वर्चुअल मीटिंग

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्रियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने खरीद से संबंधित कार्ययोजना पर की चर्चा की. इसके साथ ही नेफेड, एनसीसीएफ और राज्य के संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

‘बिचौलियों की सक्रियता कम करके किसानों तक लाभ पहुंचाएं’

शिवराज सिंह चौहान ने बैठक में कहा, ‘मूंग और उड़द की खरीद के फैसले से केंद्र सरकार को बड़ा वित्तीय भार वहन करना पड़ेगा. बावजूद इसके प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में किसान हित में सरकार किसानों तक लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि यह बहुत जरूरी है कि खरीद सही तरीके से हो. किसानों से सीधे खरीद से ही बिचौलियों की सक्रियता कम होगी और लाभ सही मायनों में किसान तक पहुंच पाएगा.’

केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि आधुनिकतम और कारगर प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल के साथ किसानों के पंजीकरण की उचित व्यवस्था की जाए. जरूरत पड़े तो खरीद केंद्रों की संख्या को भी बढ़ाया जाए. जिससे सही और पारदर्शी व्यवस्था के साथ खरीद सुनिश्चित हो सके.

बैठक में मध्य प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री एदल सिंह कंषाना, उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही, केंद्रीय कृषि सचिव श्री देवेश चतुर्वेदी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.

ये भी पढ़ें: MP: रस्सी से बांधकर 2 युवकों को पीटा, गोबर खिलाया, लड़कियों के कपड़े पहनाकर Video बनाया

ज़रूर पढ़ें