Chhattisgarh की बेटी की MP में मिली लाश, अस्पताल के बाहर 3 दिन तक पड़ा रहा शव, परिजन बोले- मारकर खिड़की से लटकाया

CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले की रहने वाली युवती की मध्यप्रदेश के सिंगरौली में हत्या हुई है. जहां 22 जून को सिंगरौली स्थित घर में पुष्पांजलि महंत (22 साल) की लाश नग्न अवस्था में खिड़की के ग्रिल से लटकती मिली.
CG News

परिजनों ने लगाये आरोप

CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले की रहने वाली युवती की मध्यप्रदेश के सिंगरौली में हत्या हुई है. जहां 22 जून को सिंगरौली स्थित घर में पुष्पांजलि महंत (22 साल) की लाश नग्न अवस्था में खिड़की के ग्रिल से लटकती मिली. इसे लेकर परिजनों ने रेप के बाद हत्या की आशंका जताई है. मामला मोरवा थाना क्षेत्र का है.

सिंगरौली में मिली कोरबा की बेटी की लाश

22 जून को कोरबा निवासी 22 वर्षीय युवती पुष्पांजलि महंत की लाश मध्यप्रदेश के सिंगरौली स्थित घर में नग्न अवस्था में खिड़की के ग्रिल से लटकती मिली. जिसके बाद परिजनों ने रेप के बाद हत्या की आशंका जताई है. परिजनों का आरोप है कि 3 दिन तक एमपी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद वे बेटी के शव को लेकर कोरबा जिले के रलिया आ गए और कोरबा पुलिस से कार्रवाई की मांग की.

भोपाल में इंजीनियरिंग की कर रही थी पढ़ाई

बता दें कि मृतिका पुष्पांजलि के पिता उमेद दास कोरबा के रहने वाले थे. वे सिंगरौली में SECL में नौकरी करते थे और उनका हाल ही में निधन हो गया था. उनकी मां वर्तमान में अनुकंपा नियुक्ति पर कार्यरत हैं. पुष्पांजलि महंत भोपाल में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी जबकि उसकी बड़ी बहन अपनी माँ के साथ सिंगरौली में रहती थी. घटना के कुछ दिन पहले पुष्पांजलि भोपाल से सिंगरौली आई हुई थी.

ये भी पढ़ें- नारायणपुर में सुरक्षा जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 2 महिला नक्सली ढेर, शव बरामद

अस्पताल के बाहर 3 दिन तक पड़ा रहा शव

घटना वाले दिन घर में पुष्पांजलि अकेली थी. इस दौरान उसके साथ क्या अप्रिय घटना घटी किसी को मालूम नहीं हैं? जब बड़ी बहन घर लौटी तो बहन की लाश नग्न अवस्था में खिड़की के ग्रिल से बंधी हुई पाई। लाश की हालत को देखते ही परिजनों ने मोरवा थाने में दुष्कर्म कर हत्या का मामला दर्ज कराया। लेकिन पुलिस ने दुष्कर्म का आरोप का दर्ज नहीं किया. जिसके बाद से परिजन मोरवा पुलिस पर उचित कार्यवाई नही करने का आरोप लगाकर शव को एंबुलेंस से कोरबा ले आए और आज शव को एंबुलेंस मे ही लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे और उचित कार्यवाई की मांग की.

फिलहाल एसपी ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है की संबंधित थाना पुलिस और एसपी से संपर्क कर उनके सभी संदेह के विषय में बात की जाएगी.

ज़रूर पढ़ें