इवेंट मैनेजर की साजिश, नाबालिग से हैवानियत: घर-पूल पार्टी में दुष्कर्म, दो महिलाओं समेत 7 पर केस दर्ज

Bhopal News: मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में एक महिला इवेंट मैनेजर ने नाबालिग को अपने घर और पूल पार्टी में हैवानियत का शिकार बनाया है. इस मामले में पुलिस ने दो महिलाओं समेत 7 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
mp news

कॉन्सेप्ट इमेज

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक नाबालिग के साथ दरंदिगी का खुलासा हुआ है. यहां एक महिला इवेंट मैनेजर ने बीमार होने के बहाने नाबालिग को अपने घर बुलाया. यहां उसका दुष्कर्म कराया. इसके बाद अगले दिन वह नाबालिग को एक पूल पार्टी में ले गई. यहां भी एक कारोबारी ने उसके साथ ज्यादती की. पूरे मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने दो महिलाओं समेत 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

भोपाल में नाबालिग से हैवानियत

भोपाल में एक 15 साल की लड़की के साथ दुष्कर्म का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पीड़िता ने बताया कि 19 जून को महिला इवेंट मैनेजर ने बीमार होने की बात कहकर करोंद स्थित अपने घर बुला लिया. जैसे ही पीड़िता वहां पहुंची तो एक शख्स वहां मौजूद था. शख्स का नाम हनीफ शाह बताया जा रहा है. हनीफ ने पीड़िता पर इत्र लगाया और जादू-टोना भी किया. इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया गया.

अगले दिन पूल पार्टी में भी ज्यादती

इसके बाद अगले दिन आरोपी महिला इवेंट मैनेजर पीड़िता को लेकर खजूरी सड़क इलाके स्थित एक फॉर्म हाउस लेकर गई. यहां पूल पार्टी चल रही थी. इवेंट मैनेजर ने पीड़िता को जूस में शराब पिलाई. पार्टी में पीड़िता का पेट दर्द होने लगा और उल्टी भी हुई. इसके बाद उसे फॉर्म हाउस के एक रूम में सुला दिया गया. जब पीड़िता उठी तो उसके आधे कपड़े उतरे हुए थे.

ये भी पढ़ें- Bhopal में इस महीने से दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन, CM मोहन यादव ने खुद बता दिया

इंस्टाग्राम पर मां को किया वीडियो कॉल

पीड़िता ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि इवेंट मैनेजर उसे घर नहीं जाने दे रही थी. उसने मौका पाकर अपने मां को इंस्टाग्राम पर वीडियो कॉल किया, जिसके बाद उसकी मां पुलिस लेकर आई और उसे छुड़ाया.

7 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

इस मामले में पुलिस ने दुष्कर्म, छेड़छाड़, पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराएं के तहत 7 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इनमें- रिया यादव (इवेंट मैनेजर), मुकेश बालचंदानी (कपड़ा कारोबारी), कपिल, अनस, माही, हनीफ शाह और नावेद खान के नाम शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- MP में 27% OBC रिजर्वेशन को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त, सरकार से मांगा जवाब

ज़रूर पढ़ें