‘संविधान की हत्या करने वाले….’, मीसाबंदियों के सम्मान समारोह में बोले CM मोहन यादव- कांग्रेस की मानसिकता अभी भी नहीं सुधरी

Bhopal News: मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार को राजधानी भोपाल में आयोजित मीसाबंदी सम्मान समारोह में शामिल हुए. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने डॉ. भीमराव आंबेडकर के साथ अन्याय किया, वो आंबेडकर की बात करते हैं
CM Mohan Yadav

सीएम मोहन यादव

Bhopal News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) गुरुवार को भोपाल में आयोजित मीसाबंदी सम्मान समारोह में शामिल हुए. सीएम ने ऐलान करते हुए कहा कि 70 साल से ऊपर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को आयुष्मान कार्ड दिए जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य के लोकतंत्र सेनानियों को इलाज के लिए बड़े अस्पताल या दूसरे शहर जाने के लिए एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

सीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि संविधान के हत्यारे उसे बचाने की बात करें तो ये कैसे सहेंगे. जिन लोगों ने डॉ. भीमराव आंबेडकर के साथ अन्याय किया, वो आंबेडकर की बात करते हैं. कांग्रेस के अतीत के साथ लोकतंत्र के विरोधियों से हम सब निपटते रहेंगे. उन्होंने कहा कि आपातकाल के दौर में आप लोगों (मीसाबंदियों) ने जो कीमत चुकाई उसके लिए अंदाज लगा लीजिए.

सीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस की मानसिकता अब तक नहीं सुधरी. आज के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को पूरा देश देख रहा है. दूसरी तरफ 50 साल तक विपक्ष के नेता की भूमिका में अटल जी ने आदर्श स्थापित किए हैं. अब ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया लेकिन वहां के प्रधानमंत्री से लेकर ट्रंप तक जो नहीं बोल पाए, वो बात हमारे देश के नेताओं ने बोलकर सेना पर सवाल उठाए. देश लोकतंत्र सेनानियों द्वारा 50 साल पहले किए गए कामों को याद रखेगी.

‘अभी उद्घाटन नहीं हुआ, पुल में सुधार होगा’

90 डिग्री वाले ब्रिज को CM डॉ मोहन यादव ने कहा, ‘इस पुल का निर्माण मेरे CM बनने से पहले से हो रहा है. अभी तक ब्रिज का उद्घाटन भी नहीं हुआ है. इसलिए मैंने इसमें सुधार की बात कही है.’

ये भी पढ़ें: Bhopal: ’90 डिग्री वाले पुल की डिजाइन बदली जाएगी’, CM मोहन यादव ने कहा- अभी उद्घाटन नहीं हुआ, लापरवाही बरतने वाले पर कार्रवाई होगी

भोपाल के ऐशबाग स्टेडियम के सामने बने इस रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण ट्रैफिक से बचने और आवाजाही को सुगम बनाने के लिए किया गया है. लेकिन ब्रिज पर 90 डिग्री के अंधे मोड़ के कारण ये पुल देशभर में चर्चा में रहा है. पुल में अंधा मोड़ होने के कारण यहां हादसे का डर है. इसके कारण पूरे देश में इस पुलिस की आलोचना हो रही है. इसके पहले पुल में अजीबोगरीब मोड़ को लेकर की गई जांच की रिपोर्ट भी PWD मंत्री राकेश सिंह को सौंपी गई थी.

ज़रूर पढ़ें