बटाला में खूनी गैंगवार, गैंगस्टर की मां और ASI के बेटे की गोली मारकर हत्या, बंबीहा गैंग ने ली जिम्मेदारी!
मामले की जांच कर रही है पुलिस
Punjab Crime: पंजाब के बटाला से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. कादियां रोड पर दिन दहाड़े हुई अंधाधुंध फायरिंग में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां हरजीत कौर और पंजाब पुलिस के एक ASI के बेटे करनेवीर सिंह की मौत हो गई. इस वारदात की जिम्मेदारी कुख्यात बंबीहा गैंग ने ली है, जिससे यह साफ हो गया है कि पंजाब में गैंगवार का खूनी खेल अब भी जारी है.
सुबह-सुबह कादियां रोड पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी थी. तभी अचानक बाइक पर सवार दो हमलावर आते हैं और ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर देते हैं. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक बदमाश बाइक स्टार्ट रखता है, जबकि दूसरा ड्राइवर की सीट पर बैठे शख्स को गोलियों से भून देता है. बदमाशों ने इतनी तेजी से हमला किया कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला.
कौन थे मृतक?
इस हमले में करनेवीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. वह पंजाब पुलिस में तैनात एक ASI के बेटे थे. स्कॉर्पियो में उनके साथ मौजूद हरजीत कौर गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें तुरंत बटाला से अमृतसर रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि हरजीत कौर, गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां थीं और करनेवीर सिंह उनके रिश्तेदार थे. यह हत्याकांड गैंगवार से जुड़ा हुआ माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: कोरबा: CSEB का राखड़ बांध टूटा, मलबा बहकर गांव मे घुसा, लोगों में मचा हड़कंप
बंबीहा गैंग ने ली जिम्मेदारी
इस दोहरे हत्याकांड के कुछ ही देर बाद, सोशल मीडिया पर बंबीहा गैंग ने इस हमले की जिम्मेदारी ले ली. गैंग ने एक पोस्ट में लिखा कि बटाला में हुई हत्या की जिम्मेदारी डोनी बल, बिल्ला मांगा, प्रभ दासूवाल और कौशल चौधरी लेते हैं. उन्होंने दावा किया कि करनेवीर सिंह, जग्गू भगवानपुरिया का सारा काम संभालता था, चाहे वह उसके फरार आदमी हों, पैसे हों या हथियार. बंबीहा गैंग ने कहा कि उन्होंने अपने भाई गोरे बैरियर की मौत का बदला लेने के लिए यह कदम उठाया है, जबकि उनके अनुसार गोरे का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं था.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
बटाला पुलिस के डीएसपी सिटी परमवीर सिंह ने बताया कि फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. उन्होंने बताया कि एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी और महिला की अमृतसर में इलाज के दौरान मौत हुई. पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.