राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा अपडेट, कोर्ट में बयान से पलटे आरोपी आकाश और आनंद, बढ़ेंगी सोनम की मुश्किलें?
राजा रघुवंशी मर्डर केस में 3 में से 2 आरोपी अपने बयान से पलट गए.
Raja Raghuwanshi Murder Case: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की शिलॉन्ग में हत्या के मामले में कोर्ट के सामने आरोपियों ने बयान दिया है. मजिस्ट्रेट के सामने 3 में से 2 आरोपी अपने बयान से पलट गए. शिलॉन्ग के SP के मुताबिक राजा रघुवंशी मर्डर केस में आरोपी आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी मजिस्ट्रेट के सामने अपना अपराध कबूल करने से मुकर गए. उन्होंने मजिस्ट्रेट के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. जबकि पुलिस ने दावा किया था कि आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
पुलिस ने सबूत होने का दावा किया था
इसके पहले मेघालय पुलिस ने कहा था कि आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. मामले में जांच कर रही SIT ने बताया था कि उनके पास आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं. गुरुवार को मामले में 5 में से 2 आरोपियों आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को मजिस्ट्रेट के सामने बयान देने के लिए पेश किया गया था. लेकिन दोनों ही आरोपियों ने मजिस्ट्रेट के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
आकाश और आनंद ने राजा की हत्या करने में मदद की थी
पुलिस ने आज आरोपी आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को मजिस्ट्रेट के सामने बयान देने के लिए पेश किया था. लेकिन दोनों ही आरोपियों ने जुर्म कबूल करने से इनकार कर दिया. मजिस्ट्रेट के सामने आकाश और राजा ने बोलने से इनकार कर दिया. आरोपी आकाश और आनंद ने राजा रघुवंशी की हत्या करने के लिए सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा की मदद की थी.
सोनम और राज ने कबूल की थी एक-दूसरे से प्यार करने की बात
शिलॉन्ग पुलिस अधीक्षक विवेक स्येम ने बताया था कि सोनम और राज ने पूछताछ के दौरान पहली बार प्यार की बात को कबूल किया है. दोनों आरोपियों ने पुलिस से कहा था कि हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं. एसपी स्येम ने कहा कि दोनों ने पहले ही अपराध वाली बात को स्वीकार कर लिया है, हमारे पास सबूत हैं.
मीडिया से बात करते हुए शिलॉन्ग एसपी विवेक स्येम ने बताया था कि दोनों (सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा) ने कहा है कि वे एक-दूसरे से प्यार करते हैं. इसे लेकर हमारे पास पुख्ता सबूत हैं. वे अपराध भी स्वीकार कर चुके हैं. अब नार्को टेस्ट की जरूरत नहीं है.