एयर इंडिया ने इंदौर-दिल्ली फ्लाइट को 15 जुलाई तक बंद किया, तकनीकी समस्या और मेंटेनेंस की दिक्कत के कारण उड़ान रोकी

एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI 803/804 शाम 6:40 बजे दिल्ली से रवाना होती थी और 8:15 बजे इंदौर पहुंचती थी. जबकि रात 10:25 पर इंदौर से रवाना होकर 12:45 पर दिल्ली पहुंचती थी.
File Photo

File Photo

Air India Halted Indore-Delhi Flight: एयर इंडिया ने इंदौर-दिल्ली फ्लाइट को 15 जुलाई तक बंद कर दिया है. एयर इंडिया ने विमान में तकनीकी समस्या और मेंटेनेंस की समस्या का हवाला देकर फ्लाइट को बंद किया है. एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI 803/804 शाम 6:40 बजे दिल्ली से रवाना होती थी और 8:15 बजे इंदौर पहुंचती थी. जबकि रात 10:25 पर इंदौर से रवाना होकर 12:45 पर दिल्ली पहुंचती थी.

यात्रियों को शिफ्ट करने और रिफंड का ऑप्शन दिया

फ्लाइट में टिकट बुक करवाने वाले यात्रियों को दूसरी फ्लाइट में शिफ्ट किया जा रहा है. हालांकि एयर इंडिया ने पूरा पेमेंट रिफंड करने का भी यात्रियों को ऑप्शन दिया है. ऐसे में यात्री चाहें तो अपना टिकट कैंसिल करवाकर पैसे वापस ले सकते हैं.

अहमदाबाद प्लेन हादसे के बाद हो रही है जांच

अहमदाबाद में प्लेन हादसे के बाद एयर इंडिया ने फ्लाइट की जांच को लेकर सख्ती कर दी है. एयर इंडिया देशभर में अपनी फ्लाइट्स की जांच कर रही है. हालांकि इंदौर में रोकी गई फ्लाइट को तकनीकी दिक्कत और मेंटेनेंस का हवाला दिया गया है. एयर इंडिया के सूत्रों के मुताबिक आने वाले समय में अगर अन्य फ्लाइट में भी दिक्कत आती है तो और भी फ्लाइट को रोका जा सकता है.

अहमदाबाद में हुआ था देश का दूसरा सबसे बड़ा विमान हादसा

गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान हादसे ने पूरे देश को ही नहीं बल्की विदेश के लोगों को भी झकझोर कर रख दिया है. अहमदाबाद विमान दुर्घटना भारत का दूसरा सबसे बड़ा विमान हादसा है. अहमदाबाद प्लेन हादसे में 241 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक यात्री की जान बच गई थी. वहीं इस घटना में कुल 270 लोग मारे गए थे.

इसके पहले देश का सबसे बड़ा प्लेन हादसा आज से 29 साल पहले हरियाणा के चरखी दादरी में हुआ था, जिसमें 349 लोगों की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें: राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा अपडेट, कोर्ट में बयान से पलटे आरोपी आकाश और आनंद, बढ़ेंगी सोनम की मुश्किलें?

ज़रूर पढ़ें