Rewa: पोषण आहार मिशन मामले में विस्तार न्यूज़ की खबर का असर, कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया ने दिए जांच के आदेश
रीवा: पोषण आहार मामला, विस्तार न्यूज़ की खबर का असर, कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया ने जांच के आदेश दिए
Rewa News: रीवा के पहाड़िया में संचालित टीएचआर प्लांट में पोषण आहार को पैरों से रौंदकर सड़े-गले अनाज से पोषक आहार बनाने का वीडियो सामने आया था. इस खबर को विस्तार न्यूज़ ने प्रमुखता से दिखाया था. अब मध्य प्रदेश सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने जांच ते आदेश दिए है. भोपाल संचालनालय की टीम प्लांट जाकर जांच करेगी.
विस्तार न्यूज़ के संवाददाता से हुई थी अभद्रता
जब विस्तार न्यूज़ को इस बारे में पता चला कि रीवा जिले के पहाड़िया स्थित टीएचआर प्लांट में गलत तरीके से पोषण आहार बनाया जा रहा है. इसकी पड़ताल करने हमारे संवाददाता विवेक तिवारी प्लांट पहुंचे. पहले तो 2 घंटे तक रोका गया जब जिला पंचायत के सीईओ जांच के लिए अंदर गए तो विस्तार न्यूज़ भी पूरे मामले की पड़ताल के लिए अंदर जाने की लगा तो वहां पर मौजूद महिला कर्मचारियों ने झूमा-झपटी की और मिलकर जाने से रोक दिया. एसडीएम केपी त्रिपाठी ने बहस करते हुए कहा कि जब हम चाहेंगे तब कोई अंदर जाएगा बिना अनुमति के अंदर नहीं जाया जा सकता है. इस पूरे मामले का वीडियो वायरल हुआ था.
क्या है पूरा मामला?
रीवा के पहाड़िया THR एक टेक होम राशन प्लांट है, जो आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए पूरक पोषण आहार तैयार करता है. यह प्लांट विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं और बच्चों के लिए पोषण प्रदान करने के लिए स्थापित किया गया है. पहाड़िया THR प्लांट, रीवा जिले में आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से वितरित किए जाने वाले टेक होम राशन का उत्पादन करता है. THR, गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं और बच्चों के लिए एक पूरक पोषण आहार है, जो कुपोषण से निपटने में मदद करता है. यह प्लांट, स्थानीय महिलाओं द्वारा संचालित किया जाता है और इसका उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और समुदाय में पोषण के स्तर में सुधार करना है.
ये भी पढ़ें: MP: स्तर कैंसर के इलाज में बायोप्सी का खर्च सिर्फ 100 रुपये होगा, जबलपुर NSCB मेडिकल कॉलेज में लो कॉस्ट तकनीक इजाद की
इस प्लांट का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें पोषक आहार को सड़े-गले अनाज से तैयार किया जा रहा है, इसके साथ जो कर्मचारी इसे तैयार कर रहे हैं. वे इसे पैर से रौंदते हुए दिखाई दे रहे हैं.