‘MP BJP अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू होगी’, वीडी शर्मा बोले- एक तारीख को धर्मेंद्र प्रधान आ रहे हैं
File Photo
MP BJP President Election: मध्य प्रदेश के भाजपा के अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया एक जुलाई से शुरू हो जाएगी. यह बात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कही है. उन्होंने बताया कि एक जुलाई को भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भोपाल आ रहे हैं. चुनाव के नामांकन की प्रकिया 2 जुलाई को खत्म हो जाएगी.
64000 से ज्यादा बूथों पर चुनाव प्रक्रिया पूरी
मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया, ‘हमारे सभी बूध से जानकारियां ले ली गई हैं. 64000 से ज्यादा बूथों पर चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. एक जुलाई को धर्मेंद्र प्रधान मध्य प्रदेश आएंगे और एक जुलाई को ही प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जबकि 2 जुलाई को चुनाव प्रक्रिया खत्म हो जाएगी.’
रेस में कौन-कौन से नाम आगे?
मध्य प्रदेश BJP के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कार्यकाल 7 साल का हो चुका है. ऐसे में माना जा रहा है कि संगठन जल्द ही अब उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए मध्य प्रदेश BJP अध्यक्ष किसी और को बना सकता है.
नरोत्तम मिश्रा
MP BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष की रेस में पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का नाम सबसे आगे चल रहा है. हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्य दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान वह लंच के बाद नरोत्तम मिश्रा से अलग से बातचीत करते नजर आए थे. इस बातचीत के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि नरोत्तम मिश्रा को मध्य प्रदेश में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.
हेमंत खंडेलवाल
मध्य प्रदेश के नए BJP प्रदेश अध्यक्ष के लिए बैतूल के विधायक हेमंत खंडेलवाल का नाम भी रेस में आगे है. MLA हमेंत खंडेलवाल लगातार संगठन में एक्टिव हैं और कई जिम्मेदारियां भी संभाल चुके हैं.
अरविंद भदौरिया
इस रेस में पूर्व मंत्री अरविंद भदौरिया के नाम की चर्चा भी तेजी से हो रही है. अरविंद भदौरिया को संगठन का कुशल रणनीतिकार माना जाता है. वह कई बार पार्टी के लिए अहम भूमिका निभा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: MP: शिवराज सिंह चौहान की नाराजगी के बाद हटाए गए सीहोर के DFO, आदिवासियों ने केंद्रीय मंत्री से की थी शिकायत