Sheopur: रेलवे ट्रैक पर दौड़ी बाइक्स की रेल! एक के बाद एक निकली सैकड़ों बाइक, जानें क्या है मामला
श्योपुर वायरल वीडियो, रेलवे ट्रैक से बाइक्स निकालते दिखे लोग
Sheopur News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सैकड़ों लोग अपनी बाइक्स रेलवे की पटरी पर चलाते नजर आ रहे हैं. मामला एक रेलवे पुल का है, जहां से लोगों ने बाइक्स निकालकर जोखिम भरा सफर तय किया. बताया जा रहा है कि जिस जगह पर यह घटना हुई, वहां सड़क मार्ग बेहद खराब हालत में है या फिर कोई वैकल्पिक रास्ता नहीं है. जिसकी वजह से लोगों को मजबूरी में रेल पटरी का सहारा लेना पड़ा.
कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग बाइक्स स्टार्ट करके नहीं, बल्कि उतरकर हाथ से पकड़कर पुल के ऊपर पटरी पर चल रहे हैं. ऐसे में जरा सी चूक भी बड़े हादसे को न्योता दे सकती थी. गनीमत रही कि इस दौरान कोई ट्रेन नहीं आई, वरना बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल से होकर निकलना उनकी मजबूरी है क्योंकि सड़क जर्जर हालत में है. पुल पार करने का दूसरा कोई सुरक्षित रास्ता नहीं है.
सवाल यह उठता है कि आखिर ऐसी स्थिति के लिए जिम्मेदार कौन है? रेलवे ट्रैक सिर्फ ट्रेन के आवागमन के लिए होता है, उस पर आम लोगों और वाहनों की आवाजाही न केवल नियमों का उल्लंघन है बल्कि जानलेवा भी है.
प्रशासन से की वैकल्पिक रास्ते की मांग
लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द वैकल्पिक सड़क मार्ग बनाया जाए या पुराने रास्ते को दुरुस्त किया जाए, ताकि लोगों को ऐसे खतरनाक रास्तों पर न जाना पड़े. वहीं प्रशासनिक अमला और रेलवे विभाग अब तक इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए है. अगर कोई हादसा होता तो जिम्मेदारी किसकी होती, इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है.