Indore: ‘हवाई अड्डे पर रखा है बारूद…उड़ा दिया जाएगा’, देवी अहिल्याबाई एयरपोर्ट को मिला धमकी भरा ईमेल
इंदौर एयरपोर्ट (फाइल फोटो )
Indore News: देवी अहिल्याबाई होलकर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को धमकी भरा ईमेल मिला है. एयरपोर्ट प्रबंधन को ऑफिशियल मेल पर एक ईमेल मिला जिसमें लिखा हुआ है कि एयरपोर्ट कैंपस में बड़ी मात्रा में बारूद रखा हुआ है. उस बारूद के जरिए जल्द ही एयरपोर्ट को उड़ा दिया जाएगा. जैसे ही हवाई अड्डा प्रबंधन को मेल मिला, इसके बाद एरोड्रम पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को इसकी सूचना दी गई.
बम स्क्वॉड टीम कर रही छानबीन
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. बम स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची है. पूरे एयरपोर्ट की जांच की जा रही है. इसके साथ ही एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात CISF के जवानों ने छानबीन शुरू कर दी है. ईमेल की आईडी के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Ujjain के स्कूलों में अब रविवार को लगेगी क्लास, सोमवार को रहेगी छुट्टी, जानें प्रशासन ने क्यों लिया फैसला
धमकी भरे ईमेल को लेकर एडिशनल DCP आलोक शर्मा ने बताया कि इस तरह के मेल डार्क वेब के माध्यम से भेजे जाते हैं जो की पूरी तरीके से फर्जी रहते हैं. लेकिन सुरक्षा दृष्टि से पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच पड़ताल की गई है. जिस IP एड्रेस के माध्यम से यह मेल आया था, उस अज्ञात IP एड्रेस के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
6 महीने में तीसरी धमकी
एडिशनल DCP आलोक शर्मा ने कहा कि एयरपोर्ट प्रबंधन को किसी अज्ञात व्यक्ति ने ईमेल भेजा है. आरोपी तक पहुंचने की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि 6 महीने ये तीसरी बार है जब एयरपोर्ट को धमकी मिली है. पुलिस इस संबंध में संवेदनशील है, जांच जारी है.