मोबाइल चोरी पर कार्टून वॉर, BJP ने पोस्टर जारी कर लिखा- दीपक बैज को I phone चोरी से ज्यादा पादरी से संबंधों के खुलासे का डर

CG News: 29 जून को पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज का मोबाइल I phone 16 pro Max राजीव भवन से चोरी हो गया. दीपक बैज NSUI के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के लिए गए थे. वहीं इसे लेकर प्रदेश में कार्टून वॉर शुरू हो गया है.
CG News

PCC चीफ दीपक बैज

CG News: 29 जून को पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज का मोबाइल I phone 16 pro Max राजीव भवन से चोरी हो गया. दीपक बैज NSUI के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के लिए गए थे. वहीं इसे लेकर प्रदेश में कार्टून वॉर शुरू हो गया है. जहां बीजेपी ने पोस्टर जारी कर लिखा कि दीपक बैज को I phone चोरी से ज्यादा पादरी से संबंधों के खुलासे का डर है.

मोबाइल चोरी पर बीजेपी ने जारी किया पोस्टर

पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज का मोबाइल I phone 16 pro Max राजीव भवन से चोरी हो गया. इसए लेकर बीजेपी ने सोशल मीडिया में पोस्टर जारी किया है, जिसमें लिखा है कि- आई फोन चोरी होने से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज परेशान नहीं हैं. उनको डर है कि फोन में जो नम्बर और फोटो हैं. उससे उनके सारे पादरी से संबंधों का खुलासा हो जाएगा.

कांग्रेसियों को अपना संस्कार ठीक करना चाहिए – विजय शर्मा

वहीं इसके पहले भी पीसीसी चीफ दीपक बैज के मोबाइल चोरी के मामले में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने निशाना साधते हुए कहा था कि कांग्रेसियों को अपना संस्कार ठीक करना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में CCTV लगाना अनिवार्य होगा.

ये भी पढ़ें- CG News: छत्तीसगढ़ में जनगणना की तैयारी शुरू, ACS मनोज कुमार पिंगुआ बनाये गए नोडल अधिकारी

दीपक बैज का मोबाइल चोरी

29 जून को PCC चीफ दीपक बैज NSUI के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के लिए गए थे. जहां उनका मोबाइल I phone 16 pro Max चोरी हो गया और खोजने पर मोबाइल राजीव भवन में नहीं मिला. इसके बाद पुलिस में इस मामले की शिकायत दर्ज की गई.

वहीं दीपक बैज ने बताया कि मीटिंग खत्म होने के बाद जैसे ही जेब में हाथ डाला तो मोबाईल गायब था. मीटिंग के दौरान मोबाईल मेरे पास ही था.

ज़रूर पढ़ें