Indore: सड़क हादसे में इंजीनियरिंग के 2 छात्रों की मौत, 3 घायल; 5 दोस्त घूमने निकले थे, तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई

मध्य प्रदेश के इंदौर में सड़क हादसे में इंजीनियरिंग के 2 छात्रों की मौत हो गई, जबकि 3 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए.
File photo of the deceased students.

मृतक छात्रों की फाइल फोटो.

Indore Accident: मध्य प्रदेश के इंदौर में सड़क हादसे में इंजीनियरिंग के 2 छात्रों की मौत हो गई, जबकि 3 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में बायपास स्थित ब्रिज के पास सुबह 3 बजे हुआ. बताया जा रहा है कि 5 दोस्त एक साथ कार से घूमने निकले थे, तभी तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. जिसमें धीरज पाटीदार(20) और ध्रुव पाटीदार(20) की मौत हो गई.

किराए के फ्लैट में रहते थे मृतक

सभी छात्र महेश्वर के पास ढापला गांव के रहने वाले थे और इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहे थे. धीरज पाटीदार और ध्रुव पाटीदार दोनों इंदौर के एक इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक कर रहे थे. दोनों रेडियो कॉलोनी में किराए के फ्लैट में रहते थे. वहीं अन्य छात्र जो घायल हुए उनमें हेमंत पाटीदार, आदित्य और यशराज शामिल हैं. इनमें हेमंत महाराणा रणजीत सिंह कॉलेज से बीएससी कर रहा है.

सभी को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है

बताया जा रहा है कि कार की तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ है. रफ्तार ज्यादा होने के कारण गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया और डिवाइडर से टकराने के बाद कार पलट गई. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचा गया. सभी घायलों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस का कहना है कि छात्रों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. फिलहाल इलाके में लगे CCTV कैमरे की मदद से भी हादसे की जांच की जा रही है.

ये भी पढे़ं: MP: शिवपुरी में शादी के 18 घंटे बाद रिश्ता टूटा, यादव जाति की लड़की होने पर दूल्हे ने साथ रखने से इनकार किया

ज़रूर पढ़ें