MP News: प्रदेश में चली की तबादला एक्सप्रेस! लोकायुक्त-EOW अधिकारियों का ट्रांसफर, ग्वालियर-जबलपुर के बदले गए एसपी

MP News: MP News: मध्य प्रदेश के गृह विभाग ने बुधवार देर रात 10 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया. इनमें लोकायुक्त और EOW के महानिरीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शामिल हैं
cg news

ट्रांसफर

MP News: मध्य प्रदेश के गृह विभाग ने मंगलवार यानी 1 जुलाई की देर रात 10 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के तबादले का आदेश जारी किया. इनमें लोकायुक्त और EOW के महानिरीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शामिल है. इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है. राजेश कुमार मिश्र को भोपाल स्थित पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक के पद पर तैनात किया गया है.

इन अधिकारियों का बदला गया प्रभार

अनिल विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक, विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त उज्जैन को स्थानांतरित करके पुलिस अधीक्षक, आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ जबलपुर के पद पर स्थानांतरित किया गया गया है. संजय साहू, पुलिस अधीक्षक, विशेष पुलिस स्थापना, लोकायुक्त जबलपुर को सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय भोपाल भेजा गया है. इसके साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जबलपुर पद पर तैनात अमर शर्मा को पुलिस अधीक्षक, आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ उज्जैन पद पर स्थानांनतरित कर दिया गया रहै. यास्मीन जहरा जमाल को सहायक पुलिस निरीक्षक पुलिस मुख्यालय पद पर नियुक्त किया गया है. निरंजन शर्मा को एसपी, विशेष पुलिस स्थापना, लोकायुक्त ग्वालियर पद पर तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें: MP: इंदौर में इंडेक्स मेडिकल कॉलेज ग्रुप पर CBI का छापा, फर्जी तरीके से छात्रों को एडमिशन देने का आरोप, चेयरमैन पर भी FIR दर्ज

इन अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी

सहायक पुलिस महानिरीक्षक, आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ भोपाल पद पर तैनात सुनील पाटीदार को पुलिस अधीक्षक, विशेष पुलिस स्थापना, लोकायुक्त रीवा पद पर भेजा गया है. सहायक पुलिस महानिरीक्षक, आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ मुख्यालय भोपाल पद पर तैनात पल्लवी त्रिवेदी को सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय, भोपाल में नियुक्ति मिली है.

ज़रूर पढ़ें