MP की कमान मिलते ही बदला BJP के ‘नए बॉस’ का बायो, जानें हेमंत खंडेलवाल के सोशल मीडिया पर कितने हैं फॉलोअर्स

MP News: मध्य प्रदेश BJP की कमान मिलते ही नए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का सोशल मीडिया बायो चेंज हो गया है. जानिए उनके अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर कितने फॉलोअर्स हैं-
hemant_khandelwal

MP BJP प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल

MP News: बैतूल विधानसभा सीट से विधायक हेमंत खंडेलवाल (Hemant Khandelwal) को मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी मिल गई है. हेमंत खंडेलवाल MP BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष बन गए हैं. हाथों में एमपी की कमान आते ही तुरंत अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हेमंत खंडेलवाल का बायो चेंज हो गया है.

हेमंत खंडेलवाल का बायो चेंज

BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना बायो चेंज कर लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपना बायो चेंज करते हुए लिखा है- ‘प्रदेश अध्यक्ष-भाजपा मध्यप्रदेश, विधायक- बैतूल (MP)’

फेसबुक पर भी बायो चेंज

MP BJP प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने फेसबुक पर भी अपना बायो चेंज कर लिया है. उन्होंने अपने इंट्रो को अपडेट करते हुए लिखा- ‘प्रदेश अध्यक्ष-भाजपा मध्यप्रदेश, विधायक- बैतूल (MP)’

सोशल मीडिया पर कितने फॉलोर्स?

MP BJP प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के X पर खबर लिखे जाने तक महज 5426 फॉलोअर्स हैं. वहीं, उनके फेसबुक पेज पर 78 हजार फॉलोअर्स हैं. इसके अलावा इंस्टाग्राम पर उन्हें 29.4K लोग फॉलो करते हैं.

कौन है हेमंत खंडेलवाल?

पूर्व सांसद और वर्तमान विधायक हेमंत खंडेलवाल का निर्वाचन क्षेत्र बैतूल हैं. अपने पिता विजय कुमार खंडेलवाल के निधन के बाद हुए उपचुनाव में उन्होंने जीत दर्ज की और सांसद बने. इसके बाद 2013 में बैतूल से विधायक चुने गए और 2018 तक अपना पूरा कार्यकाल पूरा किया. इसके बाद वे 2023 में फिर से विधायक चुने गए.

ये भी पढ़ें- कमलनाथ सरकार के पतन के ‘खामोश सूत्रधार’ हैं हेमंत खंडेलवाल! MP BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष ने चला था छिपा ‘दांव’

हेमंत खंडेलवाल संभाल चुके हैं बड़ी जिम्मेदारियां

2007 से 2009 तक सांसद
2013 से 2018 तक बैतूल से विधायक
2014 से 2018 तक भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष
2021 में प्रवासी कार्यकर्ता प्रभारी (पश्चिम बंगाल चुनाव)
2022 में प्रवासी कार्यकर्ता प्रभारी (उत्तर प्रदेश चुनाव)
2023 से विधायक

ज़रूर पढ़ें