Mahadev Betting App मामले में ED ने जयपुर में मारी रेड, शादी में आए थे संदिग्ध

Mahadev Betting App: महादेव बेटिंग ऐप केस में छत्तीसगढ़ की ED टीम ने जयपुर के होटल फेयर माउंट में बुधवार को रेड मारी. जहां महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े लोग एक शादी में शामिल होने के लिए होटल में ठहरे हुए थे.
mahadev betting app

महादेव ऑनलाइन सट्टा एप

Mahadev Betting App: महादेव बेटिंग ऐप केस में छत्तीसगढ़ की ED टीम ने जयपुर के होटल फेयर माउंट में बुधवार को रेड मारी. जहां महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े लोग एक शादी में शामिल होने के लिए होटल में ठहरे हुए थे.

ED सूत्रों के मुताबिक, टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि महादेव बेटिंग ऐप मामले से जुड़े कुछ संदिग्ध होटल फेयर माउंट में रुके हुए हैं. इसी इनपुट के आधार पर ईडी की टीम ने होटल पर दबिश देकर छापेमारी की.

विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला

महादेव सट्टा एप्प मामले में जयपुर के फाइव स्टार होटल में आज छापा पड़ा है. छत्तीसगढ़ से ED की टीम महादेव सट्टा एप्प घोटाले मामले में छापा मारने रायपुर से जयपुर पहुंची थी. टीम को इनपुट मिले थे कि घोटाले से जुड़े लोग जयपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने के होटल में ठहरे हुए थे. इसके बाद ED ने एक विशेष टीम को रायपुर से जयपुर भेजा और जयपुर में दबिश दी और कई लोगों से पूछताछ की.

16 अप्रैल को ड्राई फ्रूट कारोबारी के घर पर मारा था छापा

महादेव बेटिंग ऐप मामले में छत्तीसगढ़ से आई ईडी की टीम ने 16 अप्रैल को जयपुर में ड्राई फ्रूट व्यापारी के घर पर छापा मारा था. ED को जयपुर से मनी लॉन्ड्रिंग, क्रिप्टो करेंसी और शैल कंपनियों से जुड़े सबूत मिले थे. इसी आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है. जयपुर के कई बड़े व्यापारी भी ईडी के रडार पर हैं, जिनके खाते महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े पाए गए. छापेमारी के दौरान कई डॉक्यूमेंट और डिजिटल सबूत मिले थे.

ईडी के अनुसार, महादेव ऐप घोटाले में कुल 508 करोड़ रुपये की रिश्वत का आरोप है. महादेव बेटिंग ऐप केस ने तब फिर से सुर्खियाँ बटोरीं जब प्रवर्तन निदेशालय ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यूएई में स्थित ऐप के प्रमोटरों से 508 करोड़ रुपये की रिश्वत ली.

ज़रूर पढ़ें